राजमहल. राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी. यह बातें नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कही. मौका था शनिवार को स्थानीय सूर्य देव घाट स्थित प्रांगण में आयोजित भाजपा की विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का. सभा का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधायक अनंत कुमार ओझा, पार्टी जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल एवं लोकसभा के प्रत्याशी रहे ताला मरांडी ने संयुक्त रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता की तैलीय चित्र के समक्ष माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की गीत प्रस्तुति कर किया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिंदू को हिंसक बताकर समाज को तोड़ने का कार्य कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर मां गंगा को साक्षी मानते हुए संकल्प लिया कि सभी कार्यकर्ता भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए संकल्पित रहेंगे. केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जो जनहित की है उसे घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं, विधायक अनंत ओझा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है. वे एक महान पुरुष थे, उसे समय श्यामा प्रसाद मुखर्जी समझ गये थे कि बलिदान देकर देश मिला है. लेकिन कांग्रेस के हाथों देश रहने से जिस देश का भला नहीं हो सकता है. इन्होंने अपना मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, उसे समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष के पास गये और कहा कि यह देश के लिए एक राष्ट्रीय पार्टी की निर्माण करनी चाहिए पूरे देश में तिरंगा झंडा लहराया जाता था. पर कश्मीर में उनका अपना झंडा था, वहां दो झंडा लगाया जाता था. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक झंडे को उखाड़ फेंकने का काम किया है. मौके पर जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, गणेश तिवारी, पंकज घोष, राजेश मंडल, धर्मेंद्र कुमार, बबलू सिंह, अजय चौधरी संजीव कुमार दे, बीरेन साह, सागर मंडल, सनातन मंडल, कार्तिक साहा, निर्भय सिंह, बिंदेश्वरी यादव, राजू सरकार, अनीता बसाक, दीपक चंद्रवंशी, सिंटू घोष, आलोक राय, धर्मवीर पासवान, चंदन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है