साहिबगंज. विधानसभा चुनाव की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को सुबह 08 बजे से शुरू हो जायेगी. सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने बताया कि बिना आइडी कार्ड के कोई भी अधिकारी, प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के एजेंट व कर्मी मतगणना हाल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं. राजमहल-बोरियो के लिए 20 व बरहेट के लिए 14 टेबुल पर मतों की गिनती होगी. राजमहल व बोरियो विधानसभा में मतों की गिनती के लिए 20-20 टेबुल लगाये गये हैं. बरहेट विस के लिए 14 टेबुल लगाये गये हैं, वहीं मतगणना कार्य के लिए राजमहल व बोरियो विस में 20-20 टेबुल पर 20-20 काउंटिंग सुपरवाइजर, 20-20 काउंटिंग असिस्टेंट, 20-20 काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये गये हैं. बरहेट विस में 14 टेबुल पर 14 काउंटिंग सुपरवाइजर, 14 काउंटिंग असिस्टेंट, 14 काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर को लगाया गया है. सभी विस में दर्जनों रिजर्व कर्मी मतगणना कक्ष के बाहर मौजूद रहेंगे. सीयू लाने व ले जाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा कर्मियों को लगाया गया है. अस्थायी एनआइसी में दर्जन भर कंप्यूटर ऑपरेटर को पोर्टल में इंट्री करने के लिए लगाया गया है. वहां देखरेख के लिए जिले के आला अधिकारियों को लगाया गया है. मतगणना हाल में राजनीतिक पार्टी के लोगों के लिए खड़े रहने की व्यवस्था की गयी है. रिजर्व कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था मतगणना केंद्र के बाहर, वहीं मीडिया प्रतिनिधि के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. वहीं अस्थायी एनआइसी बनाया गया है. प्रत्याशियों के बैठने के लिए व व्यय ऑब्जर्वर के लिए भी अलग कक्ष समेत सरकारी कर्मियों व मीडिया प्रतिनिधियों के लिए भोजन-नाश्ता समेत अन्य सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. 10 मेटल डिटेक्टर से जांच के काउंटल हॉल में प्रवेश करेंगे कर्मी मतगणना हाल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. 10 मेटल डिटेक्टर कैंपस में लगाये हैं. वहीं त्रिस्तरीय जांच घेरा रहेगा. इसमें पहला और बाहरी घेरा पुलिसकर्मी पहचान-पत्र देख कर व मेटल डिटेक्टर की जांच कर के जाने देंगे. दूसरा घेरा जिला पुलिस तलाशी लेगी. किसी के पास आर्म्स, मोबाइल फोन, माचिस समेत अन्य कोई सामग्री न हो. तीसरा घेरा में अर्द्धसैनिक बल के जवान जांच करेंगे कि कोई भी सामग्री लेकर मतगणना कक्ष परिसर में प्रवेश तो नहीं कर रहे. मुख्य सड़क के पास ही वाहनों की बैरिकेडिंग की गयी है. राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास वाहन पार्क कर सकते हैं. वहीं सलेक्टेड अधिकारियों के वाहन ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंदर पार्क होंगे. सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बिना आइडी कार्ड के किसी को भी मतगणना हाल में जाने की मनाही है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य गेट पर ही कड़ी चेकिंग होगी. इससे पूर्व वाहनों की चेकिंग चेकपोस्ट में ही की जायेगी. मतगणना के दौरान कोई अनहोनी न हो. अफवाह से बचा जा सके. इसके लिए जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके लिए दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. जिलेभर के मुख्य चौक-चौराहों समेत अन्य जगहों में तैनात रहेंगे. अफवाह फैलानेवाले और हुड़दंगियों पर पैनी नजर बनाये हैं. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है. 60 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी रूम की निगरानी 60 सीसीटीवी कैमरा से स्ट्रांग रूम सहित मतगणना हाल का व पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण हो रहा है. कंट्रोल रूम बनाकर पैनी नजर बनाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है