17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : विधायक ने उठाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा, कही ये बात

बीते वर्ष 2023 में 26 दिसंबर को आरएसएस के नगर कार्यवाह प्रीतम राय उर्फ कुमुद राय के भगना तुषार मंडल हत्याकांड का दो माह बीत जाने के बाद भी उद्भेदन नहीं होने पर विधायक अनंत कुमार ओझा ने विधानसभा सत्र में मामला उठाया है.

साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा में तीसरे अनुपूरक बजट की कटौती प्रस्ताव के विरोध में कहा कि संताल परगना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बांग्लादेशी घुसपैठ, लव जिहाद, आतंकी घटना सहित डेमोग्राफी बदल रहा है. उन्होंने कहा कि राजमहल में तीन महीना पहले एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या हो जाती है. वहां लोग आंदोलित हुए पर पुलिस अबतक कुछ नहीं कर सकी. सत्ता के संरक्षण में तुष्टिकरण का खेल चल रहा है. देशविरोधी गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी सरकार की है. बांग्लादेशी गिरोह राजमहल सहित संताल परगना में घुसपैठिये का वोटर कार्ड बना रहा है. झारखंड में भी बंगाल के संदेशखाली की तरह माहौल बन रहा है. बेटियों को टुकड़ों में काटा जा रहा है पर सरकार का कोई मंत्री उस परिवार के पास नहीं गया.


विधानसभा में उठाया तुषार हत्याकांड का मामला

बीते वर्ष 2023 में 26 दिसंबर को आरएसएस के नगर कार्यवाह प्रीतम राय उर्फ कुमुद राय के भगना तुषार मंडल हत्याकांड का दो माह बीत जाने के बाद भी उद्भेदन नहीं होने पर विधायक अनंत कुमार ओझा ने विधानसभा सत्र में मामला उठाया है. युवक के मामा कुमुद राय के बयान पर कांड संख्या 301/23 के तहत थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था. आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने मशाल जुलूस निकालकर राजमहल व तीनपहाड़ बाजार बंद कराया था.एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी ने पदाधिकारी पदस्थापित हुए हैं. मामले से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें