मंडरो. साहिबगंज जिले के आसपास क्षेत्र में मानसून का प्रवेश हो चुका हैं. सोमवार की शाम को मूसलाधार बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दिलायी. वहीं मिर्जाचौकी में बारिश से बचने के लिए लोगों ने छाते के सहारा अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने को दिखे. वहीं सड़कों पर बने गड्ढे में बारिश का पानी उभर आया. इधर अत्यधिक बारिश होने के कारण सड़कों पर लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि किसानों के चेहरे बारिश को देखकर खिल उठे और खेतों में धान का बीज छिड़काव के लिए उतर गये. हालांकि किसान विजय कुमार, अखिलेश कुमार ने कहा कि अभी और पानी की आवश्यकता है. अगर इस प्रकार बारिश हुई, तो जल्द ही खेतों में धान का बीज क्षेत्र में किसानों द्वारा छिड़काव किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है