16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयप्रकाश नगर के लोगों ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय

एक व्यक्ति द्वारा जबरन 60 फीट रोड नहीं बनाने देने पर आक्रोश

साहिबगंज. जयप्रकाश नगर मुहल्ला के एक व्यक्ति के द्वारा लगभग 60 फीट रोड को जबरदस्ती नहीं बनाए दिये जाने के विरोध में जयप्रकाश नगर मोहल्लावासियों ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय लिया है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं, दरअसल पुरानी एसपी कोठी के दक्षिण रेलवे लाइन तक सार्वजनिक रास्ता लगभग 30 वर्ष पूर्व आपसी सहमति से बनाया गया है. रास्ते से लगभग 80 से 90 परिवार लगभग 1000 की आबादी आवागमन करते हैं. 1994 में सड़क का स्टोन ब्रिक्स निर्माण सरकारी फंड से पहली बार किया गया था. दूसरी बार सड़क का निर्माण 2004-05 में विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम के विधायक फंड के द्वारा कराया गया है. एक बार 2023 में नगर परिषद द्वारा सड़क की स्वीकृति बोर्ड के द्वारा की गयी है. निर्माण अवरुद्ध भूमि के सीमान तक कराया जा चुका है. शेष लगभग 65 फीट सड़क का निर्माण मुख्य सड़क तक उपरोक्त एक परिवार के द्वारा नहीं होने दिया जा रहा है. राजकुमारी देवी पति अमरनाथ यादव, उनके पुत्र निरंजन राज व अमरनाथ यादव के द्वारा सार्वजनिक सड़क को अवरुद्ध कर जबरन सड़क निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है. डीसी साहिबगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी कई बार आवेदन दिया गया. पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विवश होकर मुहल्लेवासियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कि हमलोग का सड़क का निर्माण नहीं हो जाता. तब तक हमलोग किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में भाग नहीं लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें