रेल फाटक बंद रहने पर स्थानीय लोगों ने किया था हंगामा प्रतिनिधि, बरहरवा मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेल फाटक (एलसी गेट नंबर 19/एसपीएल/टी) को रेलवे के द्वारा बंद करने के मामले में स्थानीय लोगों के हंगामा व विरोध किये जाने के बाद राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार ने मालदा डीआरएम को पत्र लिखकर रेल फाटक खोलने की बात कही है. एसडीओ ने लिखे पत्र में कहा है कि बरहरवा शहर में काफी पुराना रेल फाटक है, जो 17 दिसंबर को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था दिये अचानक बंद कर दिया गया. इस कारण शहर दो भागों में बंट गया है. यहां के लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. यहां के व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है. रेल फाटक के निकट अंडरपास रास्ता है, लेकिन वहां पर पानी जमा रहता है.इस कारण छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय नहीं जा सकेंगे. अंडरपास से बड़ी एवं मंझौली गाड़ियों का आवागमन नहीं पायेगा. इस कारण यहां के लोगों में काफी आक्रोश है. इसीलिए, जनहित व विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेल फाटक को अविलंब चालू किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है