14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sahibganj News: अचानक बंद कर दिया गया सौ साल पुराना रेलवे फाटक, आवाजाही की बढ़ी मुश्किलें

अचानक बंद कर दिया गया सौ साल पुराना रेलवे फाटक, आवाजाही की बढ़ी मुश्किलें

प्रतिनिधि, बरहरवामालदा रेल मंडल के तहत बरहरवा रेलवे स्टेशन के पास स्थित करीब 100 साल पुराने रेल फाटक (एलसी गेट 19) को बंद किये जाने से इलाके में भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. खासतौर पर सुबह और शाम के समय यातायात अव्यवस्थित हो जाता है. फाटक बंद होने से स्थानीय व्यापार पर भी असर पड़ा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पुराने मार्ग को अचानक बंद कर देना जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. 50 मीटर लंबे इस मार्ग के अवरुद्ध होने से बड़े वाहनों जैसे ट्रैक्टर, एंबुलेंस और मालवाहक वाहनों को 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. स्कूली बच्चों को भी समय पर विद्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है. बरहरवा सीएचसी से पश्चिम बंगाल रेफर किये जाने वाले मरीजों को अब राजमहल-रोड दिग्घी मार्ग से जाना पड़ेगा, जिससे यात्रा समय और लागत बढ़ेगी. वहीं, फाटक बंद होने से पोस्ट ऑफिस, थाना, प्लस टू उच्च विद्यालय, बुधवार हाट और एनएच-80 तक पहुंचने में भी दिक्कत हो रही है. सब्जी मंडी जाने वाले लोगों को थोक और खुदरा खरीदारी में परेशानी हो रही है.

नगर पंचायत पर भी पड़ा असर

फाटक बंद होने का असर नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था पर भी पड़ा है. कचरे के उठाव के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर और टीपर अब बाधित मार्ग के कारण सुगमता से नहीं चल पा रहे. नगर पंचायत के राजस्व पर भी इसका असर पड़ रहा है, क्योंकि लोग सक्शन मशीन और जेसीबी जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे.लेवल क्रॉसिंग हटाकर अंडरपास बनाने की योजना

मिली जानकारी के अनुसार, आम जनों की संरक्षा एवं सुरक्षा की चिंता करते हुये रेलवे ने 200 करोड़ रूपये की लागत से लेवल क्रॉसिंग हटाकर भूमिगत उपमार्ग बनाने का बड़ा फैसला किया है. भागलपुर-दुमका और साहिबगंज-किऊल रेलखंड में 33 जगहों पर सुरंग वाले सब-वे की मंजूरी मिल गयी है. वर्तमान समय में मालदा रेल मंडल के 143 जगहों पर लेवल क्रॉसिंग है, अब लोगों को फाटक पर गुजरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके मुताबिक, बरहरवा, बाकुडी, करणपुरातो, तालझारी, सकरी-महाराजपुर के बीच, साहिबगंज-सकरी के बीच सहित 33 जगहों में लेवल क्रॉसिंग हटाकर वहां सीमित ऊंचाई वाले भूमिगत उपमार्ग का निर्माण होगा.

स्थानीय लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापनबरहरवा के निवासियों ने जन शिकायत समाधान शिविर में एसपी के नाम आवेदन देकर इस फाटक को बंद करने से हो रही समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. स्थानीय लोगों ने वैकल्पिक मार्ग बनाए बिना फाटक बंद करने को अनुचित बताया. आवेदन में अनुभव भगत, प्रभाकर भगत, शिवकुमार भगत, गणेश कुमार, मोहम्मद मन्नान अंसारी, अमित कुमार गुप्ता, दीपक साव, राजकुमार भगत समेत कई लोगों ने इसे स्थगित कर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की.

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

रेलवे के द्वारा अचानक बरहरवा का काफी पुराना रेल फाटक बंद कर देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

श्यामल दास, निवर्तमान नपं अध्यक्षबरहरवा का रेलवे फाटक व्यवसायियों के लिये आवागमन का सुगम मार्ग है. इसके बंद होने से स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ आम जनों को तकलीफ होगी.

बरकत खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि

वर्षों पुरानी रेल फाटक बंद होने से स्कूली बच्चों, एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों के आवागमन के लिये अब अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. इससे लोगों का समय तो जायेगा ही, परेशानी भी होगी.शक्तिनाथ अमन, झामुमो जिला कोषाध्यक्षवर्तमान समय में लोग अंडरपास का उपयोग कर आवागमन तो कर ले रहे हैं. लेकिन, बरसात के समय बरहरवा दो भागों में विभक्त हो जायेगा.

ललिता पासवान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें