साहिबगंज. जिले वासियों को झारखंड सरकार द्वारा बिजली बकाया माफ करने को लेकर बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के अंतर्गत जिले भर के तकरीबन 1 लाख 10 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बकाया बिल माफ कर गया है. मामले की जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल साहिबगंज के वरीय प्रबंधक (तकनीकी) राजकुमार ने दी है. गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे दर्जनों ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं व पुरुष अपना विद्युत बिल बकाया राशि को माफ कराने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच गये. सीधे बकाया राशि जमा काउंटर पर जाकर बिजली बिल माफ नहीं होने पर विरोध जताया. शास्त्री नगर निवासी रेखा देवी, रामपुर दियारा निवासी राजिका देवी, बड़ा पचगढ़ निवासी कौशल्या देवी, मदनसाही निवासी गुलेश बीबी, शांति नगर निवासी माया देवी, अंबाडीहा निवासी डोमनी देवी, छोटा पंगड़ों निवासी नाजिम अंसारी, बिचला टोला निवासी रेणु देवी, मदनशाही निवासी शेख अली, छोटा पांगड़ो निवासी समसुल अंसारी समेत कई लोगों का कहना था कि मेरे गांव के लोगों का बिजली बिल माफ हो गया है. मेरा भी माफ किया जाये. इस दौरान बिजली कर्मियों से तकरीबद दो घंटे तक बहस हुई. वरीय प्रबंधक समझाने के बाद उपभोक्ता शांत हो पाये. बताया कि आप अपने-अपने घर जायें. महीने के अंत में जब बिल निकाला जायेगा तो सभी का अपडेट हो जायेंगे. विभाग मुख्यालय से ही बिजली बिल के मामले में पहल करते हुए एक लाख से अधिक लोगों का बकाया बिल माफ कर दिया गया है. इस संबंध में वरीय प्रबंधक राजकुमार ने प्रभात खबर को बताया कि जिले भर में तकरीबन एक लाख 62 हजार उपभोक्ता है. इन सभी में से तकरीबन एक लाख 15 हजार उपभोक्ताओं के बिजली बकाया राशि को माफ कर दिया गया है. कहा कि मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत जिले भर में 136 करोड़ रुपये के बकाया बिजली बिल की माफी हुई है. इनमें से उन्हीं लोगों के बकाया राशि की माफी हुई है, जिनके घरों में बिजली का बिल 200 यूनिट से कम आता हो, जिनके घरों में 200 यूनिट से अधिक की खपत है, उन लोगों का बिजली बिल माफ नहीं होगा. उन्होंने जिला वासियों को संदेश दिया है कि जब तक आपके करंट अपडेट बिजली बिल नहीं आ जाता. तब तक बेवजह बिजली विभाग में आकर परेशान नहीं हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है