साहिबगंज. सदर अस्पताल की विधि व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लाख प्रयास के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रही है. यही कारण है कि हाल में ही ड्यूटी रोस्टर मामले को लेकर चिकित्सकों के बीच सहमति नहीं बनने पर डीडीसी सह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा ने हस्तक्षेप कर ड्यूटी रोस्टर जारी किया था. ताकि सदर अस्पताल के चिकित्सक सही तरह से ड्यूटी कर सकें. पर सदर अस्पताल में रोस्टर का पालन चिकित्सक नहीं कर रहे हैं. मामला शुक्रवार का है. गुरुवार रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक डाॅ शहबाज हुसैन की ड्यूटी थी. पर उन्होंने ड्यूटी को एक्सचेंज कर लिया था. उनकी जगह नाइट ड्यूटी डाॅ दीपक कुमार ने की. सुबह सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का राउंड नहीं हो पाया. क्योकि नाइट ड्यूटी वाले चिकित्सक ही राउंड करते हैं. पर नाइट ड्यूटी पर डाॅ शहबाज हुसैन के द्वारा नहीं किए जाने के कारण शुक्रवार की सुबह नौ बजे तक राउंड नहीं हो पाया था. शुक्रवार की सुबह सुबह नौ बजे से ओपीडी में डाॅ मोहन मुर्मू, डाॅ मुकेश कुमार व डाॅ कृष्णा केशव व इमरजेंसी में चिकित्सक डाॅ कुलदीप कुमार गुप्ता की ड्यूटी थी. अंत में सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों की परेशानी व कर्मचारियों के अनुरोध पर डाॅ मोहन मुर्मू ने पुरुष सामान्य वार्ड, महिला सामान्य वार्ड एवं बर्न वार्ड में मरीजों का चेकअप किया. सुबह डाॅ शहबाज हुसैन ओपीडी में ड्यूटी करने पहुंचे. लेकिन दो घंटा के बाद निकल कर चले गये. तब चिकित्सक ने मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव से कहा कि यह सब क्या हो रहा है. ऐसी मनमानी नहीं चलेगी. एक तो नाइट ड्यूटी नहीं करते हैं. ओपीडी ड्यूटी में दो घंटे रहने के बाद चले जाते हैं. ऐसी व्यवस्था से मरीजों को परेशानी तो होती ही है. साथ में चिकित्सकों को भी परेशानी हो रही है. चिकित्सकों ने कहा कि डीडीसी, सीएस व डीएस के द्वारा रोस्टर जारी किया गया है. उसके अनुसार ही अस्पताल प्रशासन सभी चिकित्सकों से ड्यूटी करवाये, जो चिकित्सक ड्यूटी नहीं करते हैं, उन पर विभाग कार्रवाई करे. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रंजन कुमार ने कहा कि डाॅ शहबाज हुसैन की गुरुवार को नाइट ड्यूटी थी. पर उन्होंने अपनी ड्यूटी को एक्सचेंज कर लिया था. रही बात ओपीडी में दो घंटे ड्यूटी करने के बाद ओपीडी से चले जाने का तो इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है