26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिलचिलाती धूप में पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं पथरचपट्टी के लोग, तीन किमी दूर से ला रहे पेयजल

बाकुड़ी पंचायत के पहाड़िया गांव के बच्चे और महिला-पुरुष नंगे पैर पानी के लिए भटक रहे

तालझारी. प्रखंड अंतर्गत बाकुड़ी पंचायत के पहाड़ी सुदूर क्षेत्र के पहाड़िया गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है. पथरचपट्टी पहाड़ के लोगों को इनदिनों पानी की घोर किल्लत का सामना करना पड़ता है. अहले सुबह उठते ही 75 घर के 30 से 40 की संख्या महिला, पुरुष व बच्चे पानी को लेकर जद्दोजहद में जुट जाते हैं. गांव के लोग उदयपुर स्थित कुएं से बाल्टी और घड़ा में भर माथे पर लेकर पैदल करीब तीन किलोमीटर दूर चलकर पानी लाने को मजबूर हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरचट्टी पहाड़ में करीब 75 घर है. गांव में पानी के लिए एक मात्र कुआं है, जो सूख चुका है. अन्य पानी के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. ग्राम प्रधान महेश्वर मालतो, सनोली मालतो समेत अन्य ने बताया कि गर्मी के साथ ही गांव में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव के महिला पुरुष बच्चे सुबह उठते ही उदय पुर स्थित कुआं की ओर पानी के निकल जाते हैं. बाल्टी-घड़ा में पानी भर दो किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है. इस गर्मी में पानी के लिए खास कर मवेशियों को काफी परेशानी हो रही है. नदी भी सूखने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि पथरचट्टी पहाड़ में पानी की समस्या का समाधान को लेकर पंचायत के मुखिया से मुलाकात कर डीप बोरिंग की मांग की है. कहते हैं ग्राम प्रधान पथरचपट्टी पहाड़ गांव में पानी की घोर किल्लत है. पानी के लिए दो से तीन किलोमीटर से पानी लाने के मजबूर हैं. डीप बोरिंग होती तो गांव पानी की समस्या नहीं होती. -महेश्वर मालतो, ग्राम प्रधान कहते हैं मुखिया पति बाकुडी पंचायत के पथरचपट्टी, मालीटोक, बथानी पहाड़ में पानी की समस्या है, जिसको लेकर बीडीओ से मुलाकात की है. डीप बोरिंग को लेकर आवेदन दी गयी है. – लखन पहाड़ियां, मुखिया पति क्या कहते हैं बीडीओ पथरचपट्टी पहाड़ के नीचे बोरिंग कराया गया. परंतु गांव के लोगों की मांग है कि पहाड़ में डीप बोरिंग हो. परंतु हमारे पास 400 फीट तक का बोरिंग उपलब्ध है और डीप बोरिंग के लिए पीएचइडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग को सूचना दे दी गया है. उदयपुर के बाहर स्थित कुआं है, इसमें उदयपुर के लोग पानी लेने नहीं आते उदयपुर में पानी उपलब्ध है. -सालखू हेंब्रम, बीडीओ, तालझारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें