22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में कच्ची सड़क पर चलना हो जाता है दूभर, मरीज को खाट पर ले जाते हैं अस्पताल

सड़क की मांग को लेकर छह गांव के ग्रामीणों ने डुगडुगी बजाकर आंदोलन का किया आह्वान

बोरियो. सड़क की मांग को लेकर आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. बोरियो प्रखंड के मुर्गाबानी, बिशनपुर प्रधान टोला, पोखरिया संथाली, पोखरिया पहाड़, ढंगीपुर, कितझोर, दुमकी, सुअरमारी, गरापानी समेत अन्य गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने सोमवार को डुगडुगी बजाकर आंदोलन का आह्वान कर दिया है. आंदोलन का नेतृत्व बिशनपुर के पूर्व मुखिया गबारियाल बास्की, पंसस बेटाराम हेंब्रम, ग्राम प्रधान मांझी हांसदा, पूर्व वार्ड सदस्य हेमलाल मरांडी संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे है. नेतृत्वकर्ताओं ने बताया कि बड़ा बनगमा से मुर्गाबानी जाने वाली कच्ची सड़क हम ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गया है. कच्ची सड़क पर दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता है. बारिश के दोनों में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. यही नहीं बच्चे पठन पाठन के लिए विद्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं. बारिश के दिनों में मुश्किल से पगडंडियों पर चल कर बच्चे विद्यालय जाते है. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ा बनगामा और मुर्गाबानी को जोड़ने वाली सड़क बनने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची सड़क होने से बारिश के दिनों में गांव तक गाड़ी नहीं पहुंच पाती है. जिससे बीमारी लोगों या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी होती है. कई बार खाट पर लाद कर मुख्य सड़क तक लाया जाता है. ज्ञात हो कि उक्त गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव से पूर्व सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. इसके बाद प्रशासन ने विधानसभा चुनाव होने से पूर्व सड़क बनाने का आश्वासन देकर वोट बहिष्कार करने से रोका था. अब ग्रामीणों ने कहा है कि विधानसभा चुनाव आने वाला है कि लेकिन अब तक सड़क नही बनी है. ऐसे में ग्रामीण एक ठोस कदम उठाने के लिए विवश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव से पूर्व सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मौके पर धानो मरांडी, टुनटुन ठाकुर, प्रेम मरांडी, अविनाश मुर्मू, जोनाथन मालतो, जेम्स मालतो, बबलू टुडू, राजेश मंडल आदि मौजूद थे. क्या कहते हैं बीडीओ एनआरइपी और आरइओ द्वारा सड़क बनाने को लेकर मापी की गयी है. बारिश के कारण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है. सड़क निर्माण को लेकर विभाग की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जल्द सड़क बनकर तैयार हो जायेगा. – नागेश्वर साव, बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें