26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण करने व संसाधनों के सदुपयोग करने का दिया निर्देश

-शिक्षा विभाग टीम ने राजमहल प्रखंड के चार विद्यालयों का किया निरीक्षण

राजमहल/मंगलहाट. शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय इंपैक्ट प्रोजेक्ट की तीन सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम ने शुक्रवार को राजमहल प्रखंड के क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट, कस्तूरबा गांधी विद्यालय राजमहल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय राजमहल, उच्च विद्यालय तीनपहाड़ का जायजा लिया. टीम में को-ऑर्डिनेटर बिनोद कुमार तिवारी, अनमोल कुमार रुंडा एवं अवधेश रागा शामिल थे. टीम ने लॉ कॉस्ट नो कॉस्ट की गाइड लाइन के तहत खेलकूद की सामग्री, पुस्तकालय की सूची, शौचालय की साफ-सफाई, वर्ग कक्षा का संचालन, प्रथम वर्ग एवं द्वितीय वर्ग के एफएलएन किट की उपयोगी, साइंस लैब एवं इंपैक्ट प्रोजेक्ट, प्रयास कार्यक्रम के तहत हाउस गठन टोला टेकिंग, नो कॉस्ट लो कॉस्ट के बारे में शिक्षकों से जानकारी एवं बाल संसद के प्रधानमंत्री व अन्य सदस्य से प्रार्थना सभा के संचालन की पूर्ण जानकारी को लेकर विशेष चर्चा करते हुए कई बिंदुओं का अवलोकन किया. साथ ही विद्यालय में कुछ भवनों का मामला है. इस मामले को लेकर आला अधिकारी को जानकारी देने के पश्चात विद्यालय में वर्ग कक्ष भवन की आवश्यकता पूर्ण करने को लेकर हाई लेवल को लिखकर एवं अनुशंसा कर अतिरिक्त छह कमरा देने के प्रयास किये जाएंगे. इससे छात्र-छात्राओं को बैठकर पठन-पाठन करने में कोई समस्या नहीं होगी. वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में सप्ताह में एक दिन स्वच्छता अभियान चलाने और नियमित साफ सफाई करने सहित दीवाल पेंटिंग एवं सीसीटीवी कैमरा को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिए हैं. मौके पर जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, प्रभारी प्रार्थना अध्यापक देवकांत कुमार, रीमा पाठक विकास यादव एवं प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षकगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें