22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी व एसपी ने चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण

इलेक्शन को लेकर बरती जा रही है सर्तकता

साहिबगंज. विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से बिहार से सटे मिर्जाचौकी अंतरराज्यीय चेकनाका, गरमघाट, शंकुतला घाट, लालबथानी का औचक निरीक्षण किया. विधि व्यवस्था व सुरक्षा से संबंधित जायजा लिया. इस दौरान डीसी व एसपी ने मिर्जाचौकी चेकपोस्ट पर तैनात गश्तिदलों, एसएसटी, एफएसटी आदि के कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सूची व सक्रियता का निरीक्षण किया. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने हर गतिविधि पर सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, पैसा या अन्य किसी भी संदिग्ध वस्तुओं के पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया. मौके पर कई दंडाधिकारी व पुलिस बल उपस्थित थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें