15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह के साथ रेल कर्मियों ने डाले वोट

पहले दिन 40% वोटिंग, तीन दिन तक चलेगा मतदान

साहिबगंज. ट्रेड यूनियन के मान्यता प्राप्त संगठनों को लेकर बुधवार को चुनाव के तहत सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. शाम 6:00 बजे तक बैलेट पेपर से वोट डाले गए. प्रथम दिन के मतदान में रेलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाले. नॉर्थ कॉलोनी के लिए रेलवे इंस्टीट्यूट बूथ नंबर-6 जबकि गेस्ट हाउस में बूथ नंबर-7 बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार पहले दिन 40 फीसदी मतदान हुआ. बूथ नंबर-6 पर 782 में 304, बूथ नंबर 7 पर 840 में 359 मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव आयुक्त के रूप में मालदा के सीनियर डीईएन-टू विद्युत मंडल की निगरानी में चुनाव कराया जा रहा है. वहीं दोनों बूथों पर क्रमश: पोलिंग अधिकारी के रूप में एएमई साहिबगंज पीके सिंह व एईई/टीआरडी एस हेंब्रम मौजूद रहे. रेलवे के अनुसार शाम 4 बजे तक लगभग 42% वोट डाले जा चुके थे. वहीं वोटिंग गुरुवार व शुक्रवार को भी जारी रहेगी. चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में 100 मीटर की दूरी पर प्रवेश निषेध था. केवल मतदाता ही मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने जा रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था के रूप में आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू व उप निरीक्षक सरोज कुमार दलबल के साथ मतदान केंद्र पर मौजूद थे. ट्रेड यूनियन से मान्यता प्राप्त करने के लिए पांच संगठन मैदान में हैं, जिनमें ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, ईस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनियन, ईस्टर्न रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस व ईस्टर्न रेलवे कर्मचारी संघ शामिल हैं. वहीं सभी संगठन के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को पर्ची वितरण कर सभी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें