साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी साहिबगंज घाट पर मंगलवार सुबह नहाने के क्रम में अधेड़ व्यक्ति डूब गया है, उसकी खोजबीन की गयी. पर पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही गंगा घाट पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया है कि पुरानी साहिबगंज निवासी विजय यादव (55) नहाने के लिए अपने घर के निकट घाट पर गये थे. इसके बाद विजय यादव वहां से निकाल कर घर आये. पूजा की. फिर उसी जगह पर वापस गंगाजल लाने गये. बताया गया है की गंगा जल लेने के दौरान वे पानी में उतर कर नहाने लगे. इस दौरान वे अचानक से गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. घाट के किनारे खड़े कुछ लोगों ने देखने के बाद शोर मचाया. बचाने के लिए तीन तैराक पानी में कूदे. तब तक विजय गंगा नदी में लापता हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को दी. वे घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोर की मदद से उन्होंने विजय यादव को पानी में खोजने का प्रयास किया. पर असफल रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि अधेड़ की डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया गया. पर अब तक उनका पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना सदर एसडीओ व सीओ को दी गयी है. राजमहल विधायक अनंत ओझा पहुंचे गंगा घाटगंगा नदी में विजय यादव के डूबने की खबर सुन कर विधायक अनंत ओझा भी पहुूंचे. डीसी, एसडीओ व सीओ समेत अन्य पदाधिकारी को फोन कर घटना की जानकारी दी. जल्द गोताखोरों को बुलाने की बात कही. बताया गया है करीब दो घंटे के बाद सीओ सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. राजमहल व महाराजपुर से गोताखोरों को बुलाया गया. तकरीबन 30 मीटर की दूरी पर छानबीन की गयी. पर पता नहीं चल पाया. गोताखोरों ने बताया कि आसपास के इलाकों में हमलोगों ने खोजा है. पर पता नहीं चल पाया. सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बुलाने को लेकर एसडीओ व अपर समाहर्ता को सूचना दी गयी है. बहुत जल्द एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच जायेगी. बाढ़ को देखते हुए विधायक ने साहिबगंज में एनडीआरएफ टीम तैनात कराने की मांग जिला प्रशासन से की है. कब-कब हुई डूबने की घटनाएं 11 अगस्त 2024 : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कोदरजन्ना के पास बुजुर्ग कैलाश मंडल मौत हो चुकी है. 6 जून 2024 : रामपुर टोपरा में नहाने के दौरान 9 वर्षीय बालक डूब गया था. 15 घंटे के बाद शव निकाला गया था. 15 अप्रैल 2024 : चानन छठ घाट पर दोस्तों के साथ नहाने के दौरान बालक डूब गया था. एनडीआरएफ टीम के लिए ग्रामीणों ने की मांग फोटो नं 12एसबीजी 24 है कैप्सन – मंगलवार को डब्लू ओझा बाढ़ के समय आते ही क्षेत्र में डूबने की घटनाएं बढ़ जाती है. इन इलाकों में एनडीआरएफ की टीम की सख्त आवश्यकता है. विभाग को इस पर विचार करना चाहिए. डब्लू ओझा भाजपा नेता फोटो नं 12एसबीजी 25 है कैप्सन – मंगलवार को राजेश पूरे झारखंड में एकमात्र जिला साहिबगंज से गंगा नदी होकर गुजरती है. परंतु आज तक एनडीआरएफ टीम के यहां व्यवस्था नहीं हो पाई है. विभाग को जल्द से जल्द पर विचार करके एनडीआरएफ टीम की व्यवस्था करनी चाहिए. राजेश गोंड पूर्व नप अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है