सचिंद्र दाश, सरायकेला : सरायकेला कांड्रा मार्ग पर दुगनी कोलढीपी पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें सीआरपीएफ जवान हरेंद्र कुंकल (38) की मौत गई है. वहीं, स्कूटी पर सवार उसके दो दोस्तों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना गुरुवार की रात करीब 2 से 2:30 बजे की बीच की है.
10 दिनों की छुट्टी पर आया था घर
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था. हाल ही में उनकी पोस्टिंग पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदर नगर में हुआ था. नयी जगह पर पोस्टिंग से पहले वह दस दिनों की छुट्टी पर अपने घर मानगो के कुटकु डूंगरी आया था. बुधवार की रात करीब 11 बजे वह अपने घर से अपने ससुराल चाईबासा के नीमडीह जाने की बात कहकर निकला. उनके साथ दो और दोस्त मानगो निवासी जीवन कुंकल (30) और मोरन सिंह पुर्ति (44) भी थे.
विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने लिया चपेट में
इस दौरान दोगुनी के कोलढीपी पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार तीनों लोग स्कूटी सहित ट्रक के अगले भाग में फंस गए. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रक में जैक लगाकर उठाया गया और तीनों को बाहर निकाला गया. तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरायकेला के सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सीआरपीएफ जवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसके दोनों दोस्तों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया. जहां घायल जीवन कुंकल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
Also Read: सरायकेला में जमीन अधिग्रहण को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, सात नामजद समेत 130 पर केस दर्ज