Table of Contents
झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही सरायकेला-खरसावां जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. जिले में गम्हरिया के मोहनपुर में प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं के बीच रविवार (14 अप्रैल) को झड़प हो गई. भीड़ में मौजूद कुछ लोग हरवे-हथियार से लैस दिख रहे हैं.
गम्हरिया में गीता कोड़ा पहुंचीं थीं चुनाव प्रचार करने
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा गम्हरिया प्रखंड का दौरा करने के लिए रविवार (14 अप्रैल) को रापचा पंचायत के मोहनपुर पहुंचीं थीं. इसी दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. बताया जा रहा है कि हरवे-हथियार से लैस झामुमो समर्थकों ने गीता कोड़ा का विरोध शुरू कर दिया. भाजपा समर्थकों ने भी उनका प्रतिकार किया.
झामुमो-भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की
बताया जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. कहा जा रहा है कि वहां के लोगों का कहना है कि हमने गीता कोड़ा को वोट देकर जिताया, लेकिन 5 साल में एक बार भी उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया. उल्टे भाजपा में शामिल होकर मतदाताओं का अपमान किया.
पुलिस-प्रशासन ने गीता कोड़ा को सुरक्षित बाहर निकाला
समाचार मिलने के बाद पुलिस की टीम और प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचे. उन्होंने गांव के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सांसद गीता कोड़ा को भीड़ के बीच से सुरक्षित निकाला. बता दें कि 13 मई को सिंहभूम (एसटी) लोकसभा सीट पर आम चुनाव के लिए वोट होना है. गम्हरिया इसी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का गृह जिला है. गीता कोड़ा ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था. हाल ही में गीता ने भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी ने सिंहभूम लोकसभा सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
Also Read : सिंहभूम में 35 साल से कोई भी लगातार दूसरी बार नहीं बना सांसद
Also Read : VIDEO: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका, गीता कोड़ा ने भाजपा में शामिल