seraikela kharsawan new. खरसावां शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला व एसपी मुकेश लुणायत शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे. खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक-सांसदों का दौरा प्रस्तावित है. इसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से भी पुख्ता बंदोबस्त किये जा रहे हैं. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शुक्रवार की देर शाम खरसावां शहीद पार्क, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, अर्जुना स्टेडियम में बनाये जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण लिया. निरीक्षण के क्रम में गेस्ट हाउस व हेलीपैड निर्माण को लेकर लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण व यातायात परिचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बताया गया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो व लोग सुगम तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर सके, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आइटीडीए आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, एसडीओ सरायकेला सदानंद महतो, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव, डीटीओ गिरजा शकर महतो, डीपीआरओ अविनाश कुमार, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है