प्रतिनिधि, सरायकेला
ठंड बढ़ते ही सरायकेला सदर अस्पताल में सर्दी-खांसी, बुखार के अलावे एलर्जी के मरीजों में इजाफा हो गया है. कार्तिक पूर्णिमा के साथ अचानक ठंड पड़ने लगी है. ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों को निकाल रहे हैं. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सबसे अधिक छोटे बच्चे पीड़ित हो रहे हैं. सरायकेला सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रत्येक दिन 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. इसमें लगभग सौ मरीज बुखार, सर्दी व खांसी से पीड़ित रहते हैं. गंभीर स्थिति वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. वहीं सामान्य लक्षण वाले मरीजों को दवा देकर घर भेज दिया जाता है.सदर अस्पताल में 215 मरीज भर्ती
सरायकेला सदर अस्पताल के इनडोर में नवंबर में अबतक अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित 215 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें डेंगू के मरीज भी शामिल हैं. सदर अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों में वायरल फीवर, मलेरिया, टायफायड, लूज मोशन एवं सर्प दंश के मरीज शामिल हैं.नवंबर में सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या
बीमारी मरीज
डेंगू 4वायरल फीवर 41टायफायड 8सर्पदंश 12अनकंशस 8उल्टी 8कमजोरी 25मलेरिया 8चेस्ट पेन 9बर्न 3पेट दर्द 23सड़क दुर्घटना 13थैलेसीमिया 5एनीमिया 13डिहाइड्रेशन 1पीलिया 1लूज मोशन 24कोट…….ठंड बढ़ते ही सर्दी खांसी बुखार के मरीजों में इजाफा हुआ है. खासकर बच्चों पर विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. इसलिए गर्म पानी पीयें और ठंड से बचें. डॉ चंदन कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल, सरायकेलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है