चौका.चौका थाना क्षेत्र के चौका-पातकुम सड़क मार्ग स्थित चांदुडीह केनल पुल पर गुरुवार को बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्कूटी सवार कांड्रा के दुग्धा निवासी लालू कैवर्त है. उसके सिर में गहरी चोट आयी है. लोगों ने घायल को पातकुम स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया गया. जहां पर इलाज चल रहा है. वहीं, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को कुछ दूरी पर ले जाकर बालू गिराकर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर चौका पुलिस पहुंची. ट्रैक्टर व स्कूटर को जब्त कर लिया है. घायल स्कूटी सवार लालू मछली खरीदकर बेचने का काम करता है. वह ईचागढ़ से मछली खरीदकर स्कूटी से बेचने के लिए जा रहा था. उसी दौरान दुर्घटना घटी. मालूम हो कि खुलेआम अवैध खनन का बोलबाला ईचागढ़, पातकुम, चौका मार्ग पर हर दिन-रात 24 घंटे चलते रहता है.
हाइवा की चपेट में आने से बचा बाइक सवार
चांडिल. चांडिल बाजार में गुरुवार की सुबह 11 बजे यूनियन बैंक के पास नाला का गंदा पानी से स्किड कर बाइक सवार राखाल सिंह सरदार(18) गिर गया. बाइक सवार हाइवा के पीछे चक्का से टकराते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चांडिल के भालुककोचा निवासी है. बताया जाता है कि चांडिल बस स्टैंड की ओर से हाइवा आ रहा था. वहीं विपरीत दिशा चांडिल चौक बाज़ार बाइक सवार युवक स्टैंड जा रहा था. इसी क्रम में गंदा पानी से उसकी बाइक स्किड कर गयी.
हाइवा के धक्के से साइकिल सवार घायल, रेफर
राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच 220) के बाघरायसाई गांव में हाइवा के धक्के से साइकिल सवार प्रेमचंद महतो घायल हो गया. घटना गुरुवार शाम की है. प्राथमिकल उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि राजनगर से लौटने के क्रम में जैसे ही बाघरायसाई गांव पहुंचा तो हाइवा ने धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है