12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ichagarh Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम की सबिता महतो आगे, आजसू पार्टी के हरे लाल महतो रहे पीछे

Ichagarh Chunav Result 2024 : झारखंड के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किस पार्टी ने बाजी मारी. झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो के छोटे भाई की पत्नी ने बचा ली सीट या आजसू ने लहरा दिया परचम. पढ़ें.

Ichagarh Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में ईचागढ़ विधानसभा सीट पर किसने बाजी मारी. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सबिता महतो ने अपनी साख बचाई या आजसू के उम्मीदवार से हारीं. जमशेदपुर से सटी इस विधानसभा सीट का परिणाम जानने के लिए आपको कुछ घंटों का इंतजार करना होगा. शनिवार को झारखंड की सभी 81 सीटों पर मतगणना होगी. मतगणना के बाद ही तय होगा कि ईचागढ़ विधानसभा का अगला विधायक कौन बनेगा.

सुधीर महतो की पत्नी लड़ रहीं थीं ईचागढ़ से चुनाव

ईचागढ़ विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो के छोटे भाई सुधीर महतो की पत्नी सबिता महतो को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके खिलाफ सुदेश महतो की पार्टी आजसू ने हरे लाल महतो को टिकट दिया था. जयराम महतो की अगुवाई वाली पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने तरुण महतो को मैदान में उतारा था.

ईचागढ़ विधानसभा में 78.19 फीसदी हुआ था मतदान

सबिता महतो वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा की विधायक निर्वाचित हुईं थीं. पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया. इस क्षेत्र में कुल 2,89,382 मतदाता थे, जिसमें 1,44,963 पुरुष, 1,44,417 महिला और 2 थर्ड जेंडर वोटर थे. इनमें से 2,26,271 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट पर 78.19 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस विधानसभा क्षेत्र में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान हुआ था.

27 उम्मीदवार ईचागढ़ विधानसभा सीट पर आजमा रहे थे भाग्य

जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले की 50-ईचागढ़ विधानसभा सीट पर एक किन्नर समेत 2.26 लाख मतदाताओं ने वोटिंग की थी. इनमें 1,13,296 पुरुष, 1,12,974 महिला और एक थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. इस सीट पर 12 निर्दलीय समेत कुल 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.

इन 11 दलों के लोग ईचागढ़ में लड़ रहे थे चुनाव

ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 11 दलों के लोग किस्मत आजमा रहे थे. यहां जिन दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, उनमें बहुजन समाज पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आजसू पार्टी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, राइट टू रिकॉल पार्टी, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी, अबुआ झारखंड पार्टी, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, भागीदारी पार्टी (पी) और भारत आदिवासी पार्टी शामिल हैं.

ईचागढ़ में चुनाव लड़े 27 उम्मीदवार

उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
कल्याण चंद्र सिंहबहुजन समाज पार्टी
सबिता महतोझारखंड मुक्ति मोर्चा
हरे लाल महतोआजसू पार्टी
तरुण महतोझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
पृथ्वी नाथ महतोराइट टू रिकॉल पार्टी
प्रवेश कुमारसंपूर्ण भारत क्रांति पार्टी
बिरेंद्र नाथ मांझीअबुआ झारखंड पार्टी
रामहरि गोपआंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
रिजवाननेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
श्याम बिहारी प्रजापतिभागीदारी पार्टी (पी)
सुधाकर सिंहभारत आदिवासी पार्टी
अजमल बालखीनिर्दलीय
अनूप कुमार महतोनिर्दलीय
अरविंद कुमार सिंहनिर्दलीय
आशुतोष महतोनिर्दलीय
आशुदेव महतोनिर्दलीय
मो कयूम खाननिर्दलीय
खगेन महतोनिर्दलीय
तुलसी दास महतोनिर्दलीय
बृहस्पति सिंह सरदारनिर्दलीय
मनु दत्तनिर्दलीय
शंभु गोराईनिर्दलीय
सुखराम हेम्ब्रमनिर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें