20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela Kharsawan : डायन-बिसाही को लेकर हुई थी दंपती की हत्या, 10 गिरफ्तार

कुचाई : बिजार गांव में 13 सितंबर को दंपती की हत्या की घटना

-एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक स्कूटी व तीन मोबाइल जब्त

सरायकेला.

कुचाई थाना क्षेत्र के बिजार गांव में बीते 13 सितंबर को अज्ञात लोगों ने सोमा सिंह मुंडा (46) की गोली मारकर व पत्नी सिजाड़ी देवी (45) की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले का सरायकेला पुलिस इंस्पेक्टर शंभू गुप्ता ने शुक्रवार को उद्भेदन किया. उन्होंने बताया कि बिजार गांव सहित आसपास के कई लोगों ने डायन-बिसाही को लेकर दंपती को मार डाला था. इसमें 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, बाकी की तलाश जारी है. जिन्हें जेल भेजा गया, उनमें मोहर सिंह मुंडा व चेतन मुंडा उर्फ गादी, रायसिंदरी निवासी दुर्गा मुंडा, बुधराम मुंडा व किनू राम मुंडा, मेरोमजंगा निवासी चंबूराम मुंडा व बिरसा मुंडा और जिलिंगकेला गांव निवासी अमित मुंडू, राम मुंडू व सनिका मुंडू शामिल हैं. आरोपियों के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक स्कूटी व तीन मोबाइल जब्त किया गया है.

अनुसंधान में कई लोगों के शामिल होने की हुई पुष्टि

शंभू ने बताया कि घटना के बाद मृतक के भाई सुखलाल मुंडा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर अनुसंधान में पता चला की डायन-बिसाही के संदेह में सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें कई लोगों के संलिप्त होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, बाकी की तलाश जारी है.

क्या है मामला

सोमा पत्नी सिजाड़ी व छोटा बेटा सानिका मुंडा (14) के साथ अपने घर पर थे. इस दौरान अज्ञात लोग घर के अंदर घुसे. जहां दंपती ने हमलावरों से बात कर नाराजगी जानने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. हमलावरों ने सीधे सोमा को गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सिजाड़ी को भी गोली मारी, लेकिन गोली नहीं चली, तब हमलावरों ने लाठी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. घटना के दौरान छोटा बेटा सानिका मुंडा किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी थी. .

छापेमारी दल में ये रहे शामिल

कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, दलभंग ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, आमदा ओपी प्रभारी अविनाश साही, दलभंगा ओपी के बिनोद माझी व रास बिहारी यादव, कुचाई थाना सैट सशस्त्र बल व दलभंगा ओपी के जैप सशस्त्रबल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें