प्रताप मिश्रा, सरायकेला: सरायकेला के ईचागढ़ विस क्षेत्र अंर्तगत कुकड़ू हाट मैदान में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन ने जनसभा का आयोजन किया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, ईचागढ विधायक सविता महतो व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय शामिल हुए. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव हार जीत की नहीं बल्कि संविधान को बचाने की लड़ाई है. एक तरफ इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए खड़ी है. तो वहीं दूसरी ओर संविधान बदलने की साजिश हो रही है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने आगे भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि वे आपसी भाईचारा समाप्त कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. यह चुनाव आपस में नफरत को खत्म कर मोहब्बत को बढ़ावा देने का है. हमारा सिद्धांत है कि सब लोग आपस में मिल-जुल रहें. इसके लिए जरूरत है कि आप सब प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को विजयी बनाकर इंडिया गठबंधन को मजबूती दें तभी संविधान की रक्षा हो सकता है.
राज्य के सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी इंडिया गठबंधन
मंत्री बन्ना गुप्ता ने दावा किया है कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है और हम जीत हासिल करेंगे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि ईचागढ़ की माटी काफी पवित्र है. यहां पर वीर शहीद निर्मल महतो समेत कई महानुभावों का जन्म हुआ है और अपने माटी के लिए शाहदत दिये हैं. यहां के लोग बड़े सीधे साधे और सरल लोग हैं. किसी के साथ झूठ फरेब पसंद नही करते हैं. इसलिए झारखंड के लोग हमेशा सामने से ही लड़ते हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की बात कही.
झारखंड का विकास नही चाहती है भाजपा : सविता महतो
विधायक सविता महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी के सहारे हमारे लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है. राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज जेल में बंद हैं. ये लोग राज्य का विकास नहीं चाहते हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता ने इन्हें सबक सिखाया तो किसी न किसी कारण परेशान करते हुए राज्य के विकास को अवरूद्ध करना चाह रहे हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया.
महिलाओं के लिए लायेगी लक्ष्मी योजना, कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल: यशस्विनी
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए लक्ष्मी योजना लाएगी. जिससे हर गरीब महिला को 1 लाख दिया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा. ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो. उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर वोट करने की अपील की. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, झामुमो केंद्रिय सदस्य पप्पु वर्मा के अलावे कई उपस्थित थे.
नहीं आये सीएम चंपाई सोरेन
कुकडु हाट मैदान में राज्य के सीएम चंपाई सोरेन इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यश्वसनी सहाय के पक्ष में सभा करने वाले थे. परंतु वे नही आये. सीएम के आने की आस में लोग काफी देर तक बैठे रहे. जब उनके आने का कार्यक्रम रद्द हो गया तो सभा को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित किया.
Also Read: मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिसके खिलाफ पीत पत्र जारी किया, उसे ही टेंडर कमेटी में जिम्मा