11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMMSY: हेमंत सोरेन 28 को कोल्हान की महिलाओं को देंगे मंईयां सम्मान योजना की सौगात

JMMSY: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अगस्त को चंपाई सोरेन की कर्मस्थली गम्हरिया से कोल्हान की महिलाओं को देंगे मंईयां सम्मान योजना की सौगात.

JMMSY: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया के रापचा फुटबॉल मैदान में 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम में सरायकेला के साथ पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के लाभुकों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने गम्हरिया के रापचा फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया.

झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

इस दौरान कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, स्टेज निर्माण, हैलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. वहीं दूसरी ओर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

Also Read : Jharkhand Politics: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का जमशेदपुर में जोरदार स्वागत, कहा-बेटी और पोते से मिलने गए थे दिल्ली

Also Read : Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया ‘एक्स’ से झामुमो गायब, कोल्हान टाइगर ने दिल्ली में कही ये बात

इन लोगों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

निरीक्षण करने वालों में झारखंड आंदोलनकारी सह वरिष्ठ झामुमो नेता वीरसिंह सुरेन, झामुमो सरायकेला के अध्यक्ष-डा. शुभेंदु महतो, चंद्रावती महतो, सागेन पूर्ति, अरुण प्रसद, लालटू महतो, विक्टर सोरेन, राजा सिंह, अजय रजक, सामद अंसार, अंकित सिंह, रानू मंडल, गुरमीत सिंह गिल समेत अन्य शामिल थे.

कोल्हान के विधायक व सांसद करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में कोल्हान प्रमंडल के विधायक व सांसद शिरकत करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झामुमो से बगावत के बाद पहली बार कोल्हान में किसी सरकारी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस लिहाज से इस कार्यक्रम को काफी अहम माना जा रहा है.

पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं होंगे चंपाई सोरेन

इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहली बार अपने ही विधानसभा क्षेत्र में होने वाले किसी सरकारी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला विस क्षेत्र से विधायक हैं. झामुमो से दूरी बनाने की वजह से चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण नहीं कर पायेंगे. हालांकि वे झारखंड में जारी सियासी ड्रामे के बीच फिर कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंच गए हैं.

कोल्हान झामुमो कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कोल्हान झामुमो ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटा है. कोल्हान में झामुमो संगठन में राजनीतिक बिखराव के बाद यह कार्यक्रम मूंछ की लड़ाई हो गयी है. तीनों जिला के जिलाध्यक्ष समेत कोल्हान के सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस सम्मान योजना में शामिल हों. ताकि कार्यक्रम सफल हो. इस कार्यक्रम को झामुमो का डैमेज कंट्रोल के रूप में भी देखा जा रहा है.

Also Read

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन नहीं लेंगे संन्यास, बनाएंगे नयी पार्टी, देखें VIDEO

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन, प्रदेश की राजनीति में भूचाल

Jharkhand Politics: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने पर झारखंड की सियासत पर क्या पड़ेगा असर?

Jharkhand Politics: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व CM चंपाई सोरन ने कहा-इंतजार कीजिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें