15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, न्यू ईयर से पहले खरसावां में शुरू हुआ ये अभियान

Kharsawan Police Anti Drunk N Drive: न्यू ईयर 2025 से पहले खरसावां पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है. अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Kharsawan Police Anti Drunk N Drive| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं है. सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी. क्रिसमस के दिन शुरू हुआ यह अभियान नए साल में भी जारी रहेगी. खरसावां थाना के प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि क्रिसमस के दिन इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है. उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न में लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होतीं हैं.

ब्रीद एनालाइजर से वाहन चालकों की शुरू हुई जांच

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर गोंदपुर चौक के पास सभी दो पहिया. चार पहिया और भारी वाहनों के ड्राइवरों की जांच की गयी. ब्रीद एनालाइजर लेकर पहुंची पुलिस ने सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों के ड्राइवरों की इस मशीन से जांच की. चेकिंग के दौरान कोई भी चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया.

Breath Analyser Test In Jharkhand
बाइक चालकों की ब्रीद एनालाइजर मशीन से हुई जांच. फोटो : प्रभात खबर

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यस्ततम सड़कों पर चालकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करें.

सरायकेला-खरसावां जिले की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘बाइक चलाने वाले हेलमेट पहनें, कार चलाने वाले सीट बेल्ट लगाएं’

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि बाइक चलाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आप कार चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट जरूर बांध लें. चालकों से यह भी अपील की है कि अपने साथ गाड़ी के सभी कागजात जरूर रखें. उन्होंने वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इसे भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया झारखंड, संताली भाषा को दिलाई संवैधानिक मान्यता

Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, 28 दिसंबर को इन इलाकों में बारिश की संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें