24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela News : सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही, आगे भी करेगी : कल्पना

खरसावां. बोरडा में मंईयां सम्मान यात्रा को लेकर जन सभा आयोजित

खरसावां.

खरसावां के बोरडा में मंईयां सम्मान यात्रा की जन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा भाजपा जाति, धर्म, भाषा के नाम पर लोगों को लड़ाने का प्रयास कर रही है. भाजपा सरना धर्म कोड पर चुप क्यों है. पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने की फाइल को राजभवन में किसके इशारे पर दबा कर रखा गया है.भाजपा ने अपने शासनकाल में आधी आबादी के लिए कुछ नहीं किया.झारखंड में पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. भाजपा के नेता मंईयां योजना को बंद कराने पर तुले हैं. परंतु हेमंत जी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में सभी बेटी-बहनों को योजना की राशि आगे भी मिलती रहेगी. सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है, आगे भी करेगी. बाहर के कुछ नेता झारखंड आ कर यहां के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है. ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है. कार्यक्रम को मंत्री बेबी देवी व रामदास सोरेन, सांसद जोबा माझी व सविता महतो ने भी संबोधित किया.

भाजपा अनर्गल बयानबाजी कर रही : गागराई

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना शुरू कर हेमंत सोरेन सरकार ने बहन-बेटियों को सम्मान दिया है. आज पूरे झारखंड में झामुमो सरकार बेहतर काम कर रही है, उससे बौखलाकर भाजपा अनर्गल बयानबाजी कर रही है. मंईयां सम्मान योजना सभी महिलाओं के लिए एक खुशियों की सौगात वाली योजना है. यह योजना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ऐतिहासिक कदम है. अगले विस चुनाव में बीजेपी अर्जुन मुंडा को चुनाव लड़ाये, जनता अपना फैसला सुनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें