खरसावां. सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग के बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज (माहलीमुरूप-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच) पर स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. करीब नौ माह पूर्व बुरुडीह रेलवे फाटक पर 44 करोड़ रुपये से बने ओवरब्रिज को शुरू किया गया. ओवरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट अबतक नहीं जली है. स्ट्रीट लाइटों में बिजली कनेक्शन नहीं है. स्थानीय लोगों ने कई बार स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग की है.
रात में रहता है अंधेरा, राहगीर होते हैं परेशान
आरओबी से आवागमन करने वालों को रात में परेशानियों का सामना करना पडता है. ओवर ब्रिज पर रात में अंधेरा पसरा रहता है. इसके कारण दुर्घटना का खतरा रहता है. कई बार यहां दुर्घटना हो चुकी है. ट्रक के धक्के से एक स्ट्रीट लाइट बैंड हो गयी है. बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज की लंबाई 9.47 मीटर व चौड़ाई 8 मीटर है. बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज पर कुल 25 स्ट्रीट लाइट लगी हैं. मालूम हो कि बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 26 फरवरी, 2024 को किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है