15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : रुलाने लगी प्याज, लहसुन 400 के पार

सरायकेला. थाली से सब्जियां गायब, महंगाई से लोगों का जीना हुआ मुहाल

प्रताप मिश्रा, सरायकेला लोगों को उम्मीद थी कि दीवाली बाद सब्जियों की कीमत में राहत मिलेगी, पर ऐसा नहीं हुआ. प्याज और लहसुन की कीमत ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. लहसुन के भाव साल के सर्वोच्च स्तर 400 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है. मध्यम क्वालिटी की प्याज भी 60 व 70 रुपये किलो के भाव से नीचे आने को तैयार नहीं है. कारोबारी इस महंगाई के अलग-अलग कारण गिना रहे हैं, जिससे आम जनता परेशान है. बेहतर क्वालिटी का प्याज 80 रुपये किलो है. इतनी ही नहीं थाली से हरी सब्जियां भी गायब हैं. महंगाई से मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हरी सब्जियों के दाम में भी बेतहाशा वृद्धि से आम लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं. बाजार में लौकी को छोड़कर बाकी सभी हरी सब्जियां 50 रुपये से पार बिक रही है. इस संबंध में सब्जी व्यापारी कहते हैं कि इस वर्ष बारीश काफी देर तक रही, जिसके कारण सब्जियाें की खेती पर असर पड़ा. लोकल आवक नहीं होने से सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. पश्चिम बंगाल की सब्जियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. हरी सब्जियां की कीमत सब्जियां कीमत (रुपये प्रतिकिलो) पालक 80 बीन्स 80 सेम 100-120 भिंडी 70- 80 बोदी 60 बैगन 50- 60 टमाटर 50- 60 धनिया पत्ता 200 करेला 60 पटल 40 मूली 40 खीरा 40 फूलगोबी 40- 50 पीस बंदगोबी 50- 60 लौकी 25-30पीस हरा मिर्च 100 अदरक 100 आलू पुराना 40 आलू नया 50- 60

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें