seraikela kharsawan news: खरसावां में सरकारी स्तर पर धान की खरीदी शुरू कर दी गयी है. रविवार को खरसावां के लैंपस में धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने फीता काट कर किया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कदम उठा रही है. किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. किसान अपने निकटतम धान खरीदी केंद्र में सहज तरीके से धान की बिक्री कर अपनी उपज की उचित कीमत प्राप्त कर सकते हैं. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार का मानना है कि अन्नदाता किसान खुशहाल होंगे तो राज्य व देश समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को उनकी उपज का सही पैसा समय पर मिले. धान की खरीदी में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया.
जिला में तीन लाख क्विंटल धान की खरीदी होगी : डीएसओ:
जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्रनाथ महतो ने बताया कि जिला में तीन लाख क्विंटल धान की खरीदी करने का लक्ष्य है. केंद्र में धान खरीदी के तीन दिनों के भीतर में ही आधी राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. शेष राशि का भुगतान भी जल्द कर दिया जायेगा. मौके पर बासंती गागराई, बीसीओ निर्मल दाउद लकड़ा, लैंपस अध्यक्ष उमेश बोदरा, सुखलाल सोय, विजय बोदरा आदि उपस्थित थे.एक क्विंटल धान पर किसानों को मिलेंगे 2400 रुपये:
धान की खरीद पर किसानों को बोनस के साथ प्रति क्विंटल 2400 रुपये का भुगतान किया जायेगा. बताया कि धान बिक्री करने के लिए किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. बीसीओ निर्मल दाउद लकड़ा ने बताया कि खरसावां प्रखंड में अबतक 543 किसानों ने धान की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. निबंधित किसानों से धान की खरीद होगी. किसान चाहे तो अभी भी निबंधन करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है