सरायकेला.
सरायकेला के जोरडीहा गांव में नुआखाई देश जंताल पूजा का आयोजन शुक्रवार को हुआ. गांव में दियुरी ने मां पाउड़ी की पूजा कर क्षेत्र की सुख, शांति की कामना की. पूजा के लिए सुबह से ही 25 गांवों के ग्रामीण जुटे थे. ग्रामीणों ने गांव की सुख, शांति व अच्छी फसल को लेकर मां की पूजा की. पूजा के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही. 12 वर्ष में आयोजित इस पूजा में भैंस का भी पूजन किया गया. जंताल पूजा में मुड़कुम पंचायत के पूर्व मुखिया सह आदिवासी हो समाज महासभा के अध्यक्ष गणेश गागराई ने शिरकत की. देश जंताल पूजा में 25 गांवों के लोगों ने पूजा की. जोरडीहा गांव के आसपास के गांव जिसमें नुआगांव, कृष्णपुर, सिदाडीह, भंडारी साही, तितिरबिला, बैष्टमसाही, गांगीडीह, झालियापोसी, कटंगा, सिजूडीह, मुडकुम, धरमडीहा, रुड़ासाई, कदमडीहा,लुपुंग, कालागूजू, कालापाथर , लखीपुर, धोलाडीह, दिघी, छोटादावना, बागानसाईं व छोटाबाना गांव के लोगों ने पूजा की. पूजा के आयोजन में प्रशांत कुमार साहु, मंगला नायक, पटरा सरदार, चंपाई मुर्मू, नारायण गोप, कृष्णा नायक आदि का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है