सरायकेला नगर पंचायत के बाहर अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मी धरना पर बैठ गये. वहीं कार्यपालक के आश्वासन के बाद सभी कर्मी काम पर लौट गये.सरायकेला. अपनी मांगों को लेकर नगर पंचायत के संविदा कर्मियों व दैनिक सफाईकर्मियों का शुक्रवार से नगर पंचायत के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ. हालांकि, कार्यपालक पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद चंद घंटों में धरना खत्म हो गया.
समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान : शशि
धरना पर कर्मियों के बैठने से शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गयी. कर्मियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. हालांकि, चंद घंटों में कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन के हस्तक्षेप से संविदा कर्मी व सफाईकर्मियों को मनाने में सफलता मिल गयी. धरना स्थल पर पहुंचे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन ने सफाईकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान होगा. धरना पर अमित कुमार, प्रह्लाद साहु, समीर रजक, शिखा कुमारी, शंकर मुखी, रोहित कुमार, लालू प्रसाद महतो, अर्जुन गोप, विशाल ब्रज सिंहदेव, सूरज सिंह ठाकुर, बजरंग महांती, कृष्णा महतो, दीपक महापात्र, जीतू खलखो, दीपक मुखी, दीपू मुखी, शंकर मुखी, दयामती मुखी, सूरजमनी मुखी, मंगल हांसदा, द्रौपदी मुखी, कान्हू सिंह सरदार, चंपा मुर्मू, कानगो सोरेन, पुतुल मुखी, बेबी मुखी, निरसो देवी सहित कई शामिल थे.10 दिनों में मांगें पूरी नहीं हुई, तो फिर से धरना
नपं कर्मी बबन कुमार ने कहा कि शहर की साफ-सफाई से लेकर अन्य कार्यों का जिम्मा हम लोगों पर है. लेकिन श्रम विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप मानदेय नहीं मिल रहा है. मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका जीवनयापन बमुश्किल से हो रहा है. समय पर मानदेय तक नहीं मिलता है. 10 दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई, तो फिर से कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे.कोट
संविदा व सफाई कर्मियों से वार्ता हुई है. जल्द ही उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा. ताकि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके. -शशि शेखर सुमन, इओ, नगर पंचायत सरायकेलाये हैं तीन सूत्री मांगें
श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग की ओर से तय मजदूरी दर के तहत भुगतान होप्रत्येक माह की 10 तारीख तक मानदेय का भुगतान होवित्त विभाग के संकल्प के आधार पर संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर कर्मियों को 38,500 रुपये मानदेय दिया जायेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है