23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: झारखंड के सरायकेला में 2239 टीचर्स की होगी नियुक्ति, राज्य सरकार को भेजा जायेगा प्रस्ताव

सरायकेला-सरसावां जिले में कक्षा एक से आठ के लिए 2239 शिक्षकों के पद सृजित हाेंगे. प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. पद सृजित कर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों के हिसाब से शिक्षक पदस्थापित होंगे.

Sarkari Naukri: कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद शीघ्र भरे जायेंगे. छात्र-छात्राओं के हिसाब से पद सृजित कर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस संबंध में समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में विद्यार्थियों के हिसाब से कक्षा एक से पांच कक्षा के लिए 865 और कक्षा छह से आठ के लिए 1374 शिक्षक पद के सृजन पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके बाद नियुक्ति के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा.

बैठक में बिंदुवार हुई चर्चा

बैठक में समिति सदस्यों के सुझावों पर पर बिंदुवार चर्चा की गयी. विभिन्न विद्यालय से प्राप्त प्रस्ताव में त्रुटियों पर चर्चा कर उसे दूर करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, डीएसई चार्ल्स हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि राज बागची, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक आचार्य, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो के अलावे कई उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : गुमला के 11 लोगों पर लगा सीसीए, 67 लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज, जानें कारण

नये शिक्षकों का पद सृजित होने से विद्यार्थियों के हिसाब से पदस्थापित होंगे शिक्षक : डीसी

डीसी अरवा राजकमल ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा देने व जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक की कमी को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं वर्ग के लिए 2239 नये पद सृजन करने के लिए समिति सदस्यों ने निर्णय लिया. उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में कक्षा 1 से 8 के लिए कुल 1452 शिक्षक कार्यरत थे, जो छात्र-छात्राओं की संख्या के हिसाब से काफी कम थे. इससे कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी थी. अब कक्षा एक से आठ तक के लिए कुल 3691 शिक्षक के पद सृजित होंगे. नियुक्ति के बाद स्कूलों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त होगी. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षकों के पदों का सृजन बच्चों की संख्या तथा आवश्यकता के अनुरूप किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में मापदंड से अधिक बच्चों की संख्या पर एक शिक्षक पदस्थापित थे. नये सृजित पद से सरकार के मापदंड के अनुरूप शिक्षक पदस्थापित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें