14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के स्कूल में शिक्षक दिवस पर केक खाकर बच्चे बीमार, 4 की हालत गंभीर

Seraikela-Kharsawan News: शिक्षक दिवस पर झारखंड के एक स्कूल में केक खाकर कई बच्चे बीमार पड़ गए. 4 बच्चों की हालत गंभीर है. उन्हें एमजीएम में भर्ती करााय गया है.

Seraikela-Kharsawan News: झारखंड के एक स्कूल में शिक्षक दिवस पर केक खाकर कई बच्चे बीमार पड़ गए. 4 की हालत गंभीर है. इन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. आईसीयू में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

कांड्रा के सरकारी स्कूल में हुई घटना

मामला सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा का है. कांड्रा के राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें केक भी मंगवाया गया था. समारोह के बाद केक का वितरण बच्चों के बीच किया गया. इस केक को खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

4 बच्चों को जमशेदपुर ले जाया गया

इनमें से 4 बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया. एमजीएम अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. शिक्षक दिवस का केक खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे, तो पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.

05Jsr 60
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रही बच्ची. फोटो : प्रभात खबर

स्कूल प्रबंधन बोला- बच्चों ने की थी केक की व्यवस्था

स्कूल में हलचल देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे. गंभीर रूप से बीमार पड़ चुके 7 ब्चों को तत्काल जमशेदपुर ले जाया गया. अन्य बच्चों की तबीयत सामान्य हुई, तो बारी-बारी से सभी को उनके घर भेज दिया गया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि समारोह के लिए बच्चों ने ही केक की व्यवस्था की थी.

ये 3 बच्चे हो गये घायल

एक छात्रा खुशी महतो का इलाज आइसीयू में और बाकी 3 बच्चों का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है. बेहोश हुए 3 बच्चों के नाम शेफाली बारिक, अनिशा गोप, खुशी महतो हैं. ये सभी छठी की छात्रा हैं. प्रह्लाद मोदी आठवीं का छात्र है. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

दुकान से केक लेकर आये थे बच्चे

छात्र प्रह्लाद मोदी ने एमजीएम अस्पताल में बताया कि शिक्षक दिवस के लिए वह सौरभ, प्रिंस के साथ सुबह 10 बजे केक लाने कांड्रा गया था. कांड्रा की दुकान से 180 रुपये में केक खरीदी. स्कूल आकर सभी बच्चों ने केक काटा. उसके बाद सभी बच्चों ने मुड़ी, चनाचूर, चना खाया. फिर मोबाइल पर गाना लगाकर डांस किया. शोर-गुल बाहर नहीं जाये, इसलिए रूम का दरवाजा बंद कर दिया. रूम में बिजली की सप्लाइ ठप थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वे रूम से निकले, तो उसे चक्कर आने लगा. होश आने पर मैं एमजीएम में था.

9वीं और 10वीं के बच्चों ने अलग से किया शिक्षक दिवस का आयोजन

कांड्रा स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर 9वीं, 10वीं के बच्चों ने अलग से कार्यक्रम किया था. उस समय छठी के बच्चों को शामिल नहीं किया. इसके बाद बच्चों ने अलग से कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में 25 से 30 बच्चे मौजूद थे. इनमें से 4 बच्चे ही बेहोश हो गये.

Also Read

Latehar News: चंदवा में स्कूल का पानी पीकर 20 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

विषाक्त भोजन करने से विद्यालय के 130 बच्चे बीमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें