29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela Vidhan Sabha: सरायकेला विधानसभा है झामुमो का गढ़, 2005 से विधायक हैं चंपाई सोरेन

Seraikela Vidhan Sabha: सरायकेला (एसटी) विधानसभा को चंपाई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. झारखंड बनने के बाद लगातार झामुमो की जीत हुई है.

Seraikela Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|सरायकेला विधानसभा सीट झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में है. इस क्षेत्र में कुल 3 लाख 36 हजार 768 मतदाता हैं. सरायकेला (एसटी) विधानसभा सीट 3,69,195 (3 लाख 69 हजार 195) वोटर हैं. इसमें 1,83,420 (1 लाख 83 हजार 420) पुरुष, 1,85,770 (1 लाख 85 हजार 770) महिला और 5 थर्ड जेंडर वोटर हैं, जो झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

कार्यक्रमपहला चरणदूसरा चरण
अधिसूचना जारी होने की तारीख18 अक्टूबर 202422 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख25 अक्टूबर 202429 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख28 अक्टूबर 202430 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख30 अक्टूबर 202401 नवंबर 2024
मतदान की तारीख13 नवंबर 202420 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख23 नवंबर 202423 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख25 नवंबर 202423 नवंबर 2024
स्रोत : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)

झारखंड बनने के बाद सरायकेला सीट पर अजेय है झामुमो

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सरायकेला (एसटी) विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का गढ़ है. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में इस सीट से झामुमो के टिकट पर चंपाई सोरेन लगातार जीतते रहे हैं. इसके पहले 1991 और 1995 के चुनावों में भी उन्होंने इसी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. इस बार यानी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चंपाई सोरेन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 2 चुनावों से उनके खिलाफ लड़ने वाले भाजपा नेता गणेश महली ने भी इस बार पाला बदल लिया है. वह झामुमो के टिकट पर चंपाई सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

2019 में लगातार चौथी बार जीते चंपाई सोरेन

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सरायकेला (एसटी) विधानसभा सीट पर चंपाई सोरेन ने जीत दर्ज की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चंपाई को 1,11,554 (1 लाख 11 हजार 554) वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गणेश महली दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको 95,884 वोट मिले थे. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अनंत राम टुडू तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 9956 वोट मिले थे.

2014 में भाजपा के गणेश महली ने चंपाई को दी थी कड़ी टक्कर

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 15 पुरुष और एक महिला . झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चंपाई सोरेन 94,746 वोट पाकर लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए थे. भाजपा के गणेश महली ने हालांकि उन्हें इस बार कड़ी टक्कर दी थी. गणेश महली को 93,631 वोट मिले थे, जो चंपाई सोरेन को प्राप्त वोटों से महज 1,115 कम था. कांग्रेस के टिकट पर बास्को बेसरा ने चुनाव लड़ा था. वह तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 1,890 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में झामुमो के चंपाई सोरेन ने बीजेपी के लक्ष्मण टुडू को हराया

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सरायकेला (एसटी) विधानसभा सीट पर 17 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 19 और एक महिला थी. 57,156 वोट पाकर झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चंपाई सोरेन ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के उम्मीदवार लक्ष्मण टुडू दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको इस चुनाव में 53,910 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी कालीपद सोरेन रहे थे. उनको 16,665 वोट मिले थे.

2005 में चंपाई सोरेन को मिले थे 61112 वोट

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सरायकेला (एसटी) विधानसभा सीट पर 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 15 पुरुष और एक महिला थी. चंपाई सोरेन को इस चुनाव में 61,112 वोट मिले. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चंपाई सोरेन जीते. बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी. लक्ष्मण टुडू को 60,230 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ था. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे बास्को बेसरा तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको 15,096 वोट मिले थे.

Also read

Jugsalai Vidhan Sabha: जुगसलाई विधानसभा सीट पर नहीं जीती बीजेपी, 2-2 बार जीता आजसू और झामुमो

सीता सोरेन पर इरफान अंसारी के बयान से भड़के शिवराज सिंह चौहान, बोले यह भारत की नारी शक्ति का अपमान

कौन हैं गमालियल हेम्ब्रम? हेमंत सोरेन के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं चुनाव, ऐसा है पारा टीचर का सफर

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में रहती है टक्कर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें