बड़ाबांबो/खरसावां. अबुआ आवास योजना की सूची में नाम नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीण ने कृष्णापुर के पारंपरिक ग्राम प्रधान दशरथ महतो की पिटाई कर दी. पिटाई से ग्राम प्रधान दशरथ महतो के सिर पर चोट लगी और वे घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, अबुआ आवास योजना को लेकर कृष्णापुर के ग्राम प्रधान दशरथ महतो का गांव के ही एक ग्रामीण से कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते युवक ने ग्राम प्रधान दशरथ महतो की पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार कृष्णापुर पहुंच कर घायल ग्राम प्रधान का प्राथमिक उपचार कराया. साथ ही आमदा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मंगलवार को मामले में आमदा ओपी पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ग्राम प्रधान की पिटाई करने वाले पर हो कार्रवाई, मिले सुरक्षा
मंगलवार को खरसावां प्रखंड के सभी ग्राम प्रधान आमदा ओपी पहुंचे व मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्राम प्रधानों ने इस घटना की निंदा करते हुए नाराजगी जतायी. बताया गया कि कृष्णापुर के ग्राम प्रधान पर अबुआ आवास योजना की सूची से नाम काटने का आरोप लगाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने मारपीट की. ग्राम प्रधानों ने कहा कि अबुआ आवास योजना में ग्राम प्रधान का किसी प्रकार की दखलअंदाजी नहीं है. साथ ही ग्राम प्रधानों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की. बैठक में दुर्योधन प्रधान, शंबो राउत, राणा सिंहदेव, नीलकंठ नायक, प्रवीर प्रताप सिंहदेव, मंगला उरांव, धनेश्वर रौतिया, गोजू नायक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है