– वेतन संशोधन, हर वर्ष 10 फीसदी वृद्धि समेत अन्य मांगों पर अड़े कर्मचारी
खरसावां.
खरसावां के हांसदा स्थित श्री झारखंड सीमेंट प्लांट के लिए जमीन देने वाले कर्मचारियों (लैंड सेलर एम्प्लॉयी) के आंदोलन के कारण प्लांट में दो दिनों से उत्पादन ठप है. वेतन संशोधन (रिवीजन), हर वर्ष 10 फीसदी वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा है. सोमवार व मंगलवार को प्लांट में प्रोडक्शन (उत्पादन), पैकिंग (बांधना), डिस्पैच (भेजना), ट्रांसपोर्टिंग (परिवहन), लोडिंग-अनलोडिंग समेत सभी कार्य ठप रहे. इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि, अबतक कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.क्या हैं मांगें ?
कंपनी के लैंड सेलर एम्प्लॉयी ने पिछले दिनों प्रबंधन के नाम ज्ञापन सौंपा था. प्लांट के लिए जमीन देने वाले रैयतों में करीब 87 फिलहाल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि चार साल से प्लांट में कार्य कर रहे है. हर साल इंक्रीमेंट के समय लैंड सेलर एम्प्लॉयी से पक्षपात किया जाता है. ज्ञापन में प्रबंधन से वित्तीय वर्ष 2024-25 का सैलेरी रिवीजन करने, गैर स्नातकों के लिए न्यूनतम वेतन 30 हजार करने, स्नातक डिग्री धारकों का न्यूनतम वेतन 40 हजार व टेक्निकल डिग्री वाले कर्मियों का न्यूनतम वेतन 50 हजार रुपये करने, वेतन समीक्षा के पश्चात प्रति वर्ष वेतन में प्रतिवर्ष दस फीसदी इंक्रीमेंट करने व कंपनी प्रॉफिट के अनुसार कर्मियों को प्रति वर्ष बोनस देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है