सरायकेला.सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर भोलाडीह गांव के समीप वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. मृतक की पहचान ईचागढ़ निवासी दया महतो (37) के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
ट्रैक्टर से टकरा कर सड़क पर गिरा, पीछे से आ रहे बोलेरो ने कुचला
जानकारी के अनुसार, दया महतो बाइक से बहन के घर राजनगर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दया महतो जैसे ही भोलाडीह के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी बाइक टकरा गयी. इससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया. तभी पीछे से आ रहे बोलेरो का पहिया दया महतो के सिर पर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बोलरो मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार होने में कामयाब रहा. सरायकेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि शव को शीतगृह में रख दिया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शाम तक परिजन नहीं पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है