24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela Spl Train: शिवभक्तों के लिए बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश से भारतीय रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

Shravani Mela Spl Train: श्रावण मास में शिवभक्तों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

Shravani Mela Spl Train|Indian Railways|IRCTC: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. लाखों शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए देवघर आएंगे. भक्तों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल विशेष ट्रेनें चलाता है. इस बार भी बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. स्पेशल ट्रेनें बिहार के सुल्तानगंज और जसीडीह दोनों के लिए चलाई जातीं हैं. आज हम आपको सुल्तानगंज के लिए चलने वाली ट्रेनों के बारे में बताएंगे.

कांवरियों की सहूलियत के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें

गोरखपुर, गया और दानापुर से भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का भी विस्तार किया जा रहा है, ताकि सुल्तानगंज से देवघर तक की पैदल यात्रा के बाद कांवरियों को अपने घर जाने में असुविधा न हो. भारतीय रेलवे का कहना है कि हर साल कांवरियों की सहूलियत के लिए ट्रेनें चलाई जातीं हैं. इस बार भी चलाई जाएंगी.

सुल्तानगंज के लिए चलेंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेला के दौरान कई ट्रेनों के ठहराव का फैसला लिया है. वीकली ट्रेनें भी सावन के महीने में यहां रुकेंगी. रेलवे के अनुसार, सुल्तानगंज स्टेशन पर भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, मालदा-नई दिल्ली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव एक माह के लिए दिया जाएगा. इसमें गोरखपुर-देवघर, दानापुर-भागलपुर सहित 3 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

कांवरियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने कांवरियों की सुविधा के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के परिचालन का भी निर्णय किया है. स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने की तैयारी चल रही है. इन स्टेशनों पर कांवरियों की सुविधा के लिए अलग से मॉनिटरिंग कक्ष बनाए जाएंगे.

कौन-सी ट्रेन कब चलेगी

यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस वीकली ट्रेन, सोमवार को सुबह 8:25 बजे सुल्तानगंज में रुकेगी. भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन बुधवार को दोपहर 2:15 बजे सुल्तानगंज में रुकेगी. भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर 1:45 पर पहुंचेगी. अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 2:08 मिनट पर सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी. मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1:16 बजे, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस रविवार को शाम 6:11 बजे, गया-कामाख्या एक्सप्रेस मंगलवार को शाम 5:53 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी.

पटना से ट्रेन आएगी भागलपुर

पटना-भागलपुर स्पेशल ट्रेन पटना से सुबह 6:30 बजे चलकर सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी. इस दिन यह ट्रेन दोपहर 3:15 बजे सुल्तानगंज होते हुए 8:35 बजे पटना पहुंचेगी. अगर रक्सौल की बात करें, तो रक्सौल से भागलपुर के बीच भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से सुबह 5:15 बजे खुलेगी और भागलपुर दिन के 2:30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन सुलतानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई स्टेशन पर रुकेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4:30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 3:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को भी चलेगी. अभी ट्रेन का परिचालन सोमवार से शनिवार तक होता है.

स्टेशन पर भोजन, पेयजल व अन्य कई प्रकार की सुविधाएं होंगी

सुल्तानगंज में गंगा घाट और मुख्य चौक पर बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे. इस पर ट्रेनों के आने-जाने की जानकारी होगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. सुल्तानगंज स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध और ठंडा पानी मिले, इसके लिए शीतल पेयजल मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही शौचालयों की संख्या भी ज्यादा की जायेगी. साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाएगा. कांवरियों के लिए स्टेशन पर अलग से प्रवेश और निकास द्वार बनाये जाएंगे. कांवरियों को जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर कांवरियों के लिए शुद्ध शाकाहारी (बिना लहसुन-प्याज) भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी.

Also Read

Shiv Chalisa: जय गिरिजा पति दीन दयाला, सदा करत सन्तन प्रतिपाल… हर सोमवार को शिव चालीसा पाठ करने से प्रसन्न होते हैं महादेव

Shravani Mela: सावन में 1 माह शिव भक्तों से गुलजार रहता है देवघर, कैसे पहुंचें बाबाधाम?

गोरखपुर से देवघर के बीच चल रही है श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चला रही ये स्पेशल ट्रेन, जसीडीह स्टेशन पर कई का ठहराव बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें