18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचे झारखंड के 6 विधायक, रैयतों की हौसला अफजाई की

Jharkhand news, Hazaribagh news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के 17 गांवों के रैयत और विस्थापित 10 सूत्री मांगों को लेकर पिछले एक महीने से सत्याग्रह आंदोलन पर डटे हैं. बुधवार को इन सत्याग्रहियों से मिलने राज्य के 6 विधायक बड़कागांव पहुंचे.

Jharkhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के 17 गांवों के रैयत और विस्थापित 10 सूत्री मांगों को लेकर पिछले एक महीने से सत्याग्रह आंदोलन पर डटे हैं. बुधवार (30 सितंबर, 2020) को इन सत्याग्रहियों से मिलने राज्य के 6 विधायक बड़कागांव पहुंचे. इनमें बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के अलावा बरही विधायक उमाशंकर अकेला, रामगढ़ विधायक ममता देवी, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने इन सत्याग्रहियों से मिलकर उनकी स्थिति को जाना. इसके बाद डाड़ी खेल मैदान में सभा का आयोजन हुआ.

जरूर झुकेगा एनटीपीसी : इरफान अंसारी

विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जब तक वार्ता नहीं होगी, तब तक एक इंच भी कोयला नहीं जाने देंगे. जमीन हमारा, हक तुम्हारा नहीं चलने देंगे.18 साल से ऊपर वाले सभी को नौकरी देना होगा. उन्होंने रैयतो- विस्थापितों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप घबराए नहीं. आपके कदमों के आगे एनटीपीसी जरूरी झुकेगी. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और तत्कालीन विधायक निर्मला देवी ने यहां के लोगों के लिए संघर्ष किया. यहां के लोगों पर भाजपा की सरकार शोषण अत्याचार की है.

रघुवर सरकार ने नहीं निकाला समाधान : नमन विक्सल कोंगाड़ी

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि आप सबों के साथ हम सारे विधायक हैं. आपको आपका हक और अधिकार मिले, इसके लिए हमारी ओर से भी पूरजोर कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार ने लोगों पर सिर्फ अत्याचार किया है, समाधान नहीं निकाला है.

Also Read: ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता – हेमंत सोरेन
भाजपा- आजसू सरकार ने चलवाई गोली : ममता देवी

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि एनटीपीसी केवल लूटने आयी है. भाजपा और आजसू पार्टी की सरकार ने पूरे झारखंड में अत्याचार की है. बड़कागांव की जनता पर गोली चलवायी है. राहुल गांधी ने आपके सहयोग से विस्थापितों के लिए लड़ने वाले विधायक दिये हैं. हम सभी आपके साथ हैं.

बड़कागांव एनटीपीसी की जागीर नही है : अकेला

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि सत्याग्रह बाबा साहब अम्बेडकर की दी हुई शक्ति है. गांधी जी ने सत्याग्रह से ही देश को आजादी दिलायी. आपका सत्याग्रह जरूर सफल होगा. पीएम मोदी सरकार लाठी, गोली व पूंजीवाद की सरकार है. बड़कागांव एनटीपीसी की जागीर नही है, बल्कि यहां की जनता की है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हम विधायकों को आपका मनोबल बढ़ाने भेजे हैं.

जब तक किसानों का हक नहीं मिलेगा, तब तक हम आपके साथ हैं : भूषण

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि झारखंड की पूर्व भाजपा की सरकार ने खेतिहर किसानों की जमीन छीन कर कोयला उद्योग लगाने का काम किया और यहां पर गोली चलवा कर उनके हक और अधिकार को मार दिया. जब तक यहां के लोगों को हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक हम आपके साथ हैं.

2013 की अधिनियम जरूर लागू होगी : अंबा प्रसाद

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आपके सत्याग्रह आंदोलन में आपके आशीर्वाद के साथ-साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी भी मानसिक रूप से आपके साथ है. उन्हें पूर्व की रघुवर सरकार ने साजिश के तहत राज्य बदर कर दिया गया. एनटीपीसी को घमंड है. यहां की जनता की मांग नहीं मान रही है. 2013 के अधिनियम के लिए सरकार भी तैयार है, लेकिन कंपनी नहीं मान रही है. भाजपा एवं आजसू पार्टी की सरकार ने यहां गोली चलवाई थी, तो ऐसे लोग यहां के लोगों का दर्द कैसे समझेंगे.

Also Read: मिसाल : 50 विद्यार्थियों को ओपेन क्लास के जरिये राजदोहा गांव में नि:शुल्क शिक्षा दे रहीं पूर्व मुखिया, जानिए कैसे मिली प्रेरणा
एक करोड़ का मिले मुआवजा : रैयत

रैयत देव प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव को झारखंड का धान का कटोरा कहा जाता है. इसलिए प्रति एकड़ एक करोड़ मुआवजा हो. इसके अलावा रोजगार मिले. पर्यावरण की सुरक्षा हो. जन-कल्याण काम हो. इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं किसान शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें