सिमडेगा.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने गुरुवार को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार एक भी परीक्षा अच्छे से संपन्न कराने में सफल नहीं हो पायी है. मौके पर विनोद बड़ाइक, भाजयुमो जिला महामंत्री चंदन प्रसून भाजयुमो जिला महामंत्री सुभाष महतो, राहुल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष निशांत कुमार, हिमांशु कुमार, रोहित कुमार, शिव शंकर कुमार, आलोक कुमार, विवेक कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, विष्णु कुमार, आकाश कुमार, अनूप केसरी, विद्या बड़ाइक, रामविलास बड़ाइक, राकेश रविकांत, अजय कुमार सिंह, करण सिंह, तुलसी साहू, नीरज बड़ाइक, नरेंद्र बड़ाइक, दिलीप साहू, शंभु भगत, घनश्याम सिंह, सुदर्शन सिंह, नंदकिशोर केसरी, सौरभ कुमार, मनोज कुमार, गजानंद बेसरा, सूरजन बड़ाइक आदि उपस्थित थे.हाथी ने पटक कर ली महिला की जान
सिमडेगा.
सिमडेगा के दीयापत्थल गांव में हाथी के हमले से एक आदिम जनजाति बिरहोर महिला की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात की है. हाथी के हमले को लेकर क्षेत्र के लोगों में है खौफ है. बताया गया कि सिमडेगा-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे दीयापत्थल गांव में बीती रात छत्तीसगढ़ की तरफ से एक हाथी दियापत्थल गांव में प्रवेश कर गया. इसके बाद हाथी ने गांव में उत्पात मचाना शुरू किया. इसके डर से ग्रामीण घरों से निकल कर सुरक्षित स्थान के तलाश में इधर उधर भागने लगे. इस क्रम में हाथी ने गांव की फूलो बिरहोर नामक महिला को अपनी चपेट में ले लिया तथा कुचल कर मार डाला. घटना की सूचना के बाद वनकर्मी घटना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है