16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा के छठ तालाबों में लगा गंदगी का अंबार, व्रती चिंतित

पहुंच पथ में पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है. सांसद प्रतिनिधि द्वारा सफाई, टेंट, बाजा और लाइट की व्यवस्था की जायेगी. कोलेबिरा. छठ घाट पर गंदगी का अंबार लगा है.

सिमडेगा : जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों के छठ तालाबों में व्याप्त गंदगी पसरी है. इससे छठ व्रती चिंतित दिख रहे है. व्रतियों व श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन तत्काल छठ तालाबों की साफ-सफाई कराये, ताकि महापर्व छठ को श्रद्धा के साथ लोग मना सके. शहरी क्षेत्र के छठ तालाब की कुछ हद तक सफाई करायी गयी है, किंतु वह काफी नहीं है. कुरडेग. छठ घाट में सांसद फंड से सीढ़ी घाट का निर्माण हो चुका है. साथ ही उसके दोनों छोर में गार्डवाल का निर्माण कार्य शुरू है.

पहुंच पथ में पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है. सांसद प्रतिनिधि द्वारा सफाई, टेंट, बाजा और लाइट की व्यवस्था की जायेगी. कोलेबिरा. छठ घाट पर गंदगी का अंबार लगा है. प्रखंड मुख्यालय के डैम तट पर प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में छठ व्रतियों द्वारा छठ पूजा की जाती है. छठ घाट पर बीते छह माह से निर्माण कार्य चल रहा है, जो अब भी अधूरा पड़ा है. छठ घाट में शाम होते शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमघट लग जाता है. छठ घाट के चारों ओर शराब के टूटे बोतल बिखरे पड़े हैं. बानो. लचरागढ़ ब्राह्मण तालाब छठ घाट में गंदगी अंबार लगा है. छठ घाट में गंदगी का अंबार रहने से लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Also Read: सिमडेगा में लाभुकों को राशन उठाव के लिये जाना पड़ता है पांच किलोमीटर दूर

दुर्गा पूजा मूर्ति का विसर्जन भी यहीं पर किया जाता है. बरसात के कारण तालाब के तीन ओर झाड़ियां उग आयी हैं. जलडेगा. गांगुटोली व ओडगा में छठ तालाबों में गंदगी भरा पड़ा है. छठ व्रती ब्लॉक स्थित सिंह तालाब में भगवान भास्कर को अर्ध्य देते है. परंतु तालाब व उसके आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ है. गांगुटोली के जुसाफ तालाब में जलकुंभी भरा है. तालाब किनारे शौच तथा तालाब गंदगी से भरा पड़ा हुआ है. ठेठईटांगर. प्रखंड तालाब में गंदगी से पानी से दुर्गंध आ रहा है. तालाब में ग्रामीण नहाते है और कपड़े भी साफ करते हैं. तालाब में कमल पुष्प व गंदगी भरी हुई है, जिससे पानी में दुर्गंध हो गया है. लोग तालाब में घुसने से डर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें