ठेठईटांगर.
ठेठईटांगर जोराम लेबरेटोली में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चा समेत एक खस्सी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार की अपराह्न लगभग चार बजे अचानक मौसम खराब होने से पानी आने लगा. जोराम पंचायत के लेबरेटोली निवासी प्रदीप कुजूर का लगभग 12 वर्षीय बेटा आयान कुजूर अपने खस्सी को लाने के लिए गया और पानी आने के कारण पानी से भींगने से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इस दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही बच्चे और खस्सी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ नूतन मिंज, प्रमुख विपिन पंकज मिंज , विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद शमी आलम, रावेल लकड़ा, मोहम्मद कारू के अलावा अन्य लोग पहुंच प्रभावित परिवार से मुलाकात कर आगे की कार्रवाई करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.कुआं में गिरने से एक की मौत
सिमडेगा.
बोलबा थाना के मालसाड़ खंडानिशान गांव में कुआं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार खंडानिशान गांव निवासी सिकंदर सिंह घर के निकट खेत से होकर जा रहा था. इस क्रम में अनियंत्रित होकर खेत में स्थित एक कुआं में गिर गया. किसी के द्वारा मदद नहीं मिलने के कारण पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है