19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में फांसी लगा कर की आत्महत्या

लचरागढ़ करंजटोली गांव की घटना

कोलेबिरा.

थाना क्षेत्र के लचरागढ़ करंजटोली गांव में हर्ष लता बडिंग नामक युवती ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि वे खेत में काम करने गये हुए थे. शाम को जब वे लोग काम कर के घर लौटे, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद देखा. परिजनों द्वारा दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगायी, किंतु अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. परिजनों ने अगल-बगल के लोगों को बुलाया और घर का दरवाजा तोड़ के अंदर घुसे, तो देखा कि उनकी बेटी फंदे में लटकी हुई थी. इसकी सूचना परिजनों द्वारा कोलेबिरा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में यूडी केस दर्ज की गयी है.

पानी से भरे खेत में गिरने से महिला की मौत

कुरडेग

. थाना क्षेत्र के छोटकीबिउरा कदम निवासी रीना देवी (40 वर्ष) की धान के खेत के पानी में गिरने से मौत हो गयी. परिजन 108 एंबुलेंस से सामुदायिक अस्पताल कुरडेग ले गये, किंतु डाॅक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर एसआइ शंकर सिंह पहुंचे. पूछताछ में महिला के पति व गांव वालों से पूछताछ की गयी. महिला रीना देवी सुबह घर में खाना तैयार कर अपने पति व बच्चों को खाना खिलायी. घर में आ रही हूं कह कर घर से निकली. घर से निकल कर खेत की मेढ़ से होकर कहीं जा रही थी. इस क्रम में अचानक खेत में गिर गयी. खेत के पानी में महिला घंटों रह गई. कुछ घंटे बाद पति को पता चला कि वह खेत में गिरी है. पति ने बताया की कुछ दिनों से मलेरिया टायफड से बीमार थी और दवा चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जेल अदालत में दो बंदी रिहा

सिमडेगा.

सिमडेगा मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इसमें दो विचाराधीन बंदियों को रिहा किया गया. साथ ही दो वादों का निष्पादन किया गया. मौके पर सहायक एलएडीसीएस सुकोमल ने बंदियों से कहा कि नि:शुल्क कानूनी सलाह के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क करें. मौके पर जेलर मो युसूफ आजाद समेत बंदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें