फोटो: 12 एसआईएम: आई- रंग गुलाल की सजी दूकान प्रतिनिधि सिमडेगा. होली पर्व को लेकर बाजारों में अबीर, गुलाल, पिचकारी, स्प्रे कलर, पारंपरिक कुर्ते की दुकानें सज गयी है. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ भी उमड़ने लगी है. होली को लेकर शहर के महाबीर चौक, नीचे बाजार, प्रिंस चौक, मार्केट कंप्लेक्स के अलावा विभिन्न स्थानों पर रंग गुलाल की दुकानें लगायी गयी है. बाजार रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटे समेत अन्य सामानों से सजा है. बाजार में डोरीमौन, बेन टेन, निंजा आदि पिचकारी की जबरदस्त मांग है. बम के आकार वाला अनार जिसमें आग लगाने के बाद अबीर गुलाल निकलता है. ये भी लोगों को खूब भा रहा है. बाजार में मुखौटे की आकृति भूत-प्रेत, जानवर और कार्टून कैरेक्टर पर है. इसकी कीमत 10 से लेकर 200 रुपये तक है. बाजार में रंग व गुलाल के कई क्वालिटी उपलब्ध है. हर्बल रंग और गुलाल की मांग ज्यादा है. हर्बल रंग 10 रुपये से 300 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. पिचकारियों की कीमत 20 से लेकर तीन सौ रुपये तक है. इसके अलावा म्यूजिक गन, एके-47, कलर सिलेंडर समेत अन्य किस्म की पिचकारयां भी खुब बिक रही है. महाबीर चौक में दुकान लगाये राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस साल उम्मीद है अच्छी कमाई होगी. उन्होंने बताया कि लोगो के बीच इस बार होली को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है