16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि

कार्तिक पूर्णिमा पर रामरेखा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सिमडेगा.

कार्तिक पूर्णिमा पर दक्षिणी छोटानागपुर के सिमडेगा के रामरेखा धाम में लगने वाले सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल सह पर्यटन स्थल रामरेखा धाम में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने पहाड़ की चोटी पर स्थित गुफा के अंदर मंदिर में पूजा-अर्चना की. लोगों ने देवी देवताओं के दर्शन कर परिवार व समाज की उन्नति की कामना की. कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामरेखा धाम में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. मेले के दूसरे दिन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओड़िशा के अलावा झारखंड के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामरेखा धाम पहुंचे. रामरेखा धाम में पहाड़ की चोटी पर स्थित लक्ष्मण कुंड में स्नान करने के बाद अहले सुबह से ही श्रद्धालु पूजा व दर्शन के लिए कतार में मंदिर के बाहर खड़े हो गये. मंदिर का कपाट खुलते श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए गुफा के अंदर स्थित मंदिर में प्रवेश किये. दिन भर मंदिर के अंदर पूजा और दर्शन का सिलसिला जारी रहा. कार्तिक पूर्णिमा पर रामरेखा धाम की पहाड़ी पर मेला का आयोजन किया गया. मेले में दूर-दूर से खेल तमाशा के अलावा अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों का आगमन हुआ. मेले में मुख्य आकर्षण मांदर और नगाड़ा समेत ढोलक का रहा. रात भर पहाड़ की चोटी पर मंदार व नगाड़ा बजाते रहे. इसकी धुन दूर-दूर तक पूरी रात सुनायी देती रही. रामरेखा धाम की पहाड़ी पर स्थित लक्ष्मण कुंड, गुप्त गंगा, सीता चूल्हा, अग्निकुंड और पहाड़ के गुफा के अंदर स्थित देवी-देवताओं की प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी रही.

सनातन संस्कृति को बचायें : दास जी

सुबह नाम जप व अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. शाम छह बजे से भजनाश्रम में साधु संतों का प्रवचन हुआ. मौके पर रामरेखा धाम के महंत और अध्यक्ष संत अखंडदास जी महाराज ने कार्तिक पूर्णिमा के महत्व भक्तों को बताये. सनातन संस्कृति को भी बचाने का आह्वान किया गया. श्री दास ने कहा कि आज के दिन को देव दीपावली भी कहा जाता है. भगवान शिव ने पापी त्रिपुरासुर नामक दैत्य का आज के दिन वध किया था. इसको लेकर देव लोक में दीपावली मनायी जाती है. आज के दिन स्नान व दान का बड़ा महत्व है. आज पवित्र नदी या कुंड में स्नान कर दर्शन व पूजन कर संत महात्मा का आशीर्वाद लिया जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित :

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय परंपरागत गायन, वादन और नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुत किया. नागपुरी में सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गयी. लोग नागपुरिया कार्यक्रम में देर रात तक झूमते देखे गये.

उपायुक्त व एसपी पहुंचे रामरेखा धाम:

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले रामरेखा धाम मेले में उपायुक्त अजय कुमार सिंह व एसपी सौरभ कुमार भी पहुंचे. मेले में भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. मेला में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद मंदिर में पूजा करने के बाद रामरेखा धाम के महंत से मिल कर आशीर्वाद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें