ग्रामीणों ने विभाग से की 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
बानो. प्रखंड के कोनसोदे भंडारटोली में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बीते एक साल से जला पड़ा है. लेकिन अब तक विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बिजली विभाग के कनीय अभियंता को भी ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी गयी है. लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग 100 बिजली उपभोक्ता हैं. इस ट्रांसफार्मर से ही भंडारटोली, तेलीटोली, भालूटोली आदि गांवों में बिजली सप्लाई होती थी. ग्रामीणों का कहना है कि 25 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर होने से अक्सर लोड अधिक हो जाता है, जिससे ट्रांसफाॅर्मर जल जाता है. ग्रामीणों ने विभाग से 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. गांव के दिलीप साहू, गंगाधर साहू, रवींद्र साहू, निर्मला देवी, सरस्वती देवी, सुकून देवी, सकरक्षती देवी, पुनीता देवी, सुशीला देवी, लाल मुन्नी देवी, बुधनी देवी आदि का कहना है कि अंधेरा होने से हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. बिजली नहीं रहने से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, वहीं पंखा, टीवी आदि शोभा की वस्तु बन गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी बिजली बिल आ रहा है. इधर, बिजली कर्मी मो अकरम ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की जानकारी विभाग को दी गयी है. विभाग द्वारा 25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर दिया जा सकता है. लेकिन ग्रामीणों द्वारा 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर की मांग की जा रही है. इधर, मुखिया सीता कुमारी ने कहा कि पूर्व में ट्रांसफार्मर जला था, जिसे विभाग को खबर करने के बाद बदल दिया गया था. लेकिन एक साल पूर्व फिर ट्रांसफार्मर जल गया. ग्रामीणों के आवेदन देने पर विभाग को सूचित कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा.