15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : 1968 में रखी गयी जीइएल चर्च की आधारशिला

2014 में लताकेल पास्टोरेट व बानो पास्टोरेट को पेरिस पूर्णत: अधिकार दिया गया. मार्च 2014 में राइट रेव्ह विशप जोलेन मरसलन द्वारा पेरिस का उद्घाटन और संस्कार संपन्न हुआ. पेरिश का पहला चेयरमैन उज्जवल केरकेट्टा को बनाया गया.

सिमडेगा : बानो स्थित जीइएल चर्च की आधारशिला 1968 में रखी गयी थी. इसके बाद 1969 में गिरजाघर बन कर तैयार हुआ. उद्घाटन संस्कार समारोह में जर्मन के पादरी व झारखंड पार्टी के अध्यक्ष एनइ होरो शामिल हुए थे. साथ ही टकरमा पेरिस काउंसिल द्वारा बानो को एक मंडली के रूप में घोषित किया गया. शुरुआती दिनों में जिस स्थान पर चर्च बनाया गया है, वहां गर्ल्स हॉस्टल बनाया गया था. इसके बाद 1968 में गिरजाघर बनाने का निर्णय हुआ. एक साल में गिरजाघर बन कर तैयार हो गया. उद्घाटन के बाद विनती प्रार्थना शुरू की गयी. चर्च का पहला चेयरमैन प्रचारक इलियास तोपनो व पादरी रिमोन सुरीन को बनाया गया. शुरुआती दिनों में विभिन्न गांवों के 65 परिवार गिरजाघर में आराधना करते थे. वर्तमान में 250 परिवार से अधिक इस मंडली में शामिल हैं. कुछ साल मंडली को चलाने के बाद बानो को पास्टोरेट बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एल्ला सिंजाग को मिला कर छोटा पास्टोरेट बनाने पर विचार किया गया. इसके लिए लताकेल पादरी को आवेदन सौंपा गया, लेकिन लताकेल पादरी ने आवेदन ग्रहण नहीं किया, जिससे बानो मंडली की अनुयायी मायूस हो गये.

20 फरवरी 1992 को बानो को नया पास्टोरेट बनाया गया

बाद में बैठक कर पेरिस कांउसिल को आवेदन दिया गया, जिसे ग्रहण कर लिया गया. 12 वर्षों के बाद 20 फरवरी 1992 को बानो को नया पास्टोरेट बनाया गया, जिसमें पहला चेयरमैन पादरी जकरिया केरकेट्टा को बनाया गया. अध्यक्ष पादरी डॉक्टर हवन रोयन तोपनो को बनाया गया. इसके बाद सुचारू रूप से अब तक पास्टोरेट का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद बानो व लताकेल पास्टोरेट को पेरिस बनाने पर चर्चा की गयी. 2014 में लताकेल पास्टोरेट व बानो पास्टोरेट को पेरिस पूर्णत: अधिकार दिया गया. मार्च 2014 में राइट रेव्ह विशप जोलेन मरसलन द्वारा पेरिस का उद्घाटन और संस्कार संपन्न हुआ. पेरिश का पहला चेयरमैन उज्जवल केरकेट्टा को बनाया गया. इसके तहत बानो पास्टोरेट के अंतर्गत बानो मंडली व लताकेल पास्टोरेट के अंतर्गत 12 मंडली को शामिल किया गया. 2020 में नया गिरजाघर बन कर तैयार हुआ. पांच अक्तूबर 2022 को नये गिरजाघर का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में खूंटी कदमा डायोसिस के विशप रेव्ह जोसेफ सांगा व सिंसई विधायक तिग्गा मुंडा आदि शामिल हुए थे. बानो जीइएल चर्च के सचिव बसंत कोनगाड़ी ने बताया कि बानो पेरिस का नया चर्च निर्माण किया गया, ताकि विश्वासियों को आराधना विनती करने में सुविधा हो. क्रिसमस पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम व विनती प्रार्थना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पादरी सुगड़ जोजो के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.

Also Read: सिमडेगा में निकाली गयी क्रिसमस शोभा यात्रा, प्रभु यीशु के गानों पर झूमते दिखे मसीही विश्वासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें