20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

गिरोह के सरगना के यूपी से जुड़े हुए हैं तार

सिमडेगा.

सिमडेगा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को धर दबोचा. गिरोह के सरगना के यूपी से तार जुड़े हुए हैं. इस संबंध में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि सिमडेगा पुलिस को शहर के बाजारटांड़ से चोरी की एक बाइक के मामले का अनुसंधान करते हुए बाइक चोरों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सिमडेगा पुलिस अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को दबोच लिया है. सिमडेगा शहरी क्षेत्र के बाजारटांड़ स्थित सामुदायिक भवन के सामने से बीते 24 अक्तूबर को कॉलेज मोड़ निवासी मोहम्मद तहमीर आलम की बाइक (जेएच-20सी-3221) चोरी हो गयी थी. इसके बाद उन्होंने सिमडेगा थाना में कांड संख्या 135/2024 के तहत अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस जब बाइक चोरी की इस गुत्थी को सुलझाना शुरू की, तो इस घटना में शामिल पांच चोर चिन्हित किये गये, जिसमें नगड़ी रांची निवासी अली मोहमद अंसारी व मंसूर अंसारी, सिमडेगा मुजाहिद मोहल्ला निवासी मोहम्मद रिजवान खान और तिहामुहम्मदपुर, गोरखपुर यूपी निवासी शुभम कुमार राय उर्फ अब्दुल खान शामिल हैं. इनमें से गिरोह का सरगना शुभम कुमार सिमडेगा शहरी क्षेत्र के खैरनटोली में किराये के मकान में अपना नाम अब्दुला खान बता कर रहता था. पुलिस ने जब उससे सच्चाई उगलवाई तब पता चला कि शुभम उर्फ अब्दुला 2012 में अबूधाबी जाकर धर्म परिवर्तन किया था. वह सिमडेगा में किसी आकिब जावेद के साथ रह कर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. गिरफ्तार शुभम ने बताया कि वह आकिब जावेद के इशारे पर ही बाइक चोरी कर बेचा करता था. पुलिस इन चारों को जेल भेज कर आकिब जावेद की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें