17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्करी के आरोपी को 16 साल की सजा

जुर्माना भी लगाया गया

सिमडेगा.

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह की अदालत में गांजा तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को 16 साल की सजा सुनायी गयी तथा तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्मानी की राशि नहीं देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि 12 अगस्त 2021 को जलडेगा थाना के निकट पुलिस ने वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस क्रम में ओड़िशा के खोलियापाली मनोमुंडा निवासी आनंद साहू टाटा नेक्सन वाहन से वहां पहुंचा. जांच के दौरान गाड़ी में बने गुप्त बक्से से कुल 76 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस गांजा को जब्त करते हुए आनंद साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने 10 गवाहों के बयान व दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोषी करार देते हुए उक्त सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.

पूर्व प्रमुख की बेटी का निधन, शोक

सिमडेगा.

कांग्रेस नेता सह पूर्व प्रमुख रैमन बा: की बेटी पल्लवी बा: का मंगलवार को निधन हो गया. पल्लवी गुमला स्थित इंटर कॉलेज में इंटर कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. मंगलवार को पल्लवी की तबीयत खराब हुई. इसके बाद परिजनों ने उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार पाकरटांड़ प्रखंड के खंजालोया स्थित काड़ामुखा में किया गया. मौके पर कई पुरोहितों की उपस्थिति में मिस्सा पूजा हुई. अंतिम संस्कार कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा एवं जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी शामिल हुए. उन्होंने शोक प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मौके पर प्रतिमा कुजूर, जोसफा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, मुखिया रेखा तिग्गा, प्रेमा मिंज, अंजेला डुंगडुंग, तारसिला खड़िया, माइकेल खड़िया, जोसेफ, बिंदु आदि उपस्थित थे.

सड़क दुर्घटना में विक्षिप्त महिला की मौत

सिमडेगा.

जिला नियंत्रण कक्ष के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक विक्षिप्त महिला की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि महिलासड़कों पर घूमती रहती थी. आज सुबह-सुबह अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार कर फरार हो गया. घटना के बाद सुबह में टहलने वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

इलाज के क्रम में घायल व्यक्ति की मौत

सिमडेगा

. सड़क पर घायल अवस्था में मिले बिहार निवासी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बिहार के औरंगाबाद निवासी मनीष मिश्रा सरना मंदिर के पुजारी कृष्णा पाठक का भतीजा हैं, जो भेलवाडीह में रह कर काम करता था. कुछ दिन पहले वह अपनी बीमारी का इलाज सदर अस्पताल में करा रहा था. इस बीच रविवार की देर शाम अस्पताल से बाहर आ गया था. देर रात उसे शहर में सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देखा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ने लगी. उसके परिजनों को सूचना दी गयी. आज सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें