सिमडेगा, रविकांत साहू: शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 के गुलजार गली (बाजार टोली) में सड़क किनारे बनाए गए कचरा डंपिंग यार्ड में आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. करीब शाम पांच बजे डंपिंग यार्ड में आग लगी. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी अग्निशमन वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कचरा डंपिंग यार्ड से जल्द से जल्द कचरा हटाया जाए, नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
घनी आबादी के बीच कचरा डंपिंग यार्ड
नगर परिषद और उसकी सहयोगी संस्था श्याम एजेंसी द्वारा घनी आबादी के बीच कचरा डंपिंग यार्ड बनाया गया है. नियमों को ताक पर रखकर नगर परिषद और उसकी सहयोगी संस्था द्वारा काम किया जा रहा है. कचरा डंपिंग यार्ड में इससे पूर्व में भी भीषण आगजनी की घटना हुई थी. इसमें हरे-भरे पेड़ जलकर गिर गए थे. मंगलवार को फिर आगजनी की घटना हुई. समय रहते अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
नगर परिषद कार्यालय का किया जाएगा घेराव
बाजार टोली और गुलजार गली के लोगों ने उपायुक्त सहित नगर परिषद से मांग की है कि जल्द से जल्द कचरा डंपिंग यार्ड से कचरा हटाया जाए. स्थानीय लोग डंपिंग यार्ड से आ रही दुर्गंध से खासे परेशान हैं. आगजनी की घटना से हमेशा भय के साए में रहने को विवश हैं. डंपिंग यार्ड के कचरा को घनी आबादी के बीच से नहीं हटाया गया तो बाजार टोली और गुलजार गली के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. नगर परिषद कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा.